Begin typing your search...

'डंकी रूट' वाले ट्रैवल एजेंट्स पर पंजाब सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, 40 लाइसेंस रद्द, 17 FIR

अमेरिका से लगातार भारतीयों के डिपोर्टेशन की संख्या बढ़ने के बीच भारत में फर्जी ट्रैवल एजेंट्स पर सख्ती शुरू हो गई है. अमृतसर प्रशासन ने करीब 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जबकि 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

डंकी रूट वाले ट्रैवल एजेंट्स पर पंजाब सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, 40 लाइसेंस रद्द, 17 FIR
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Feb 2025 10:09 PM IST

अमेरिका से लगातार भारतीयों के डिपोर्टेशन की संख्या बढ़ने के बीच भारत में फर्जी ट्रैवल एजेंट्स पर सख्ती शुरू हो गई है. अमृतसर प्रशासन ने करीब 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जबकि 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिक इन्हीं ट्रैवल एजेंट्स की मदद से अमेरिका पहुंचे थे.

इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट के बाद अमृतसर प्रशासन ने 40 ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. कुछ दिनों पहले इंडिया टुडे ने ऐसे संदिग्ध ट्रैवल एजेंट्स के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था, जो लोगों को ‘गधा मार्ग’ के जरिए अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए भारी रकम वसूलते थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ट्रैवल एजेंट हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों से जुड़े हुए थे. अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के आदेश पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. यह छापेमारी उस समय हुई जब इस महीने की शुरुआत में अमेरिका और पनामा से 300 से अधिक भारतीय निर्वासन उड़ानों से वापस लौटे.

NRI मंत्री कुलदीप धारीवाल ने इंडिया टुडे से बातचीत में AAP सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 5 तारीख से 23 तारीख तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में सख्त रुख अपना रही है और जो भी लिखित शिकायत दर्ज कराता है, उसके आधार पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. धारीवाल ने कहा, "हम इन फर्जी एजेंटों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख