चूहे वाला चॉकलेट शेक देख युवक के उड़े होश, शिकायत नहीं सुनने वाले कैफे मालिक के खिलाफ केस
महाराष्ट्र के पुणे में कुछ छात्रों ने एक कैफे से चॉकलेट शेक का ऑडर किया. कैफे के मालिक ने शेक डिलीवर भी किया. लेकिन उसके अंदर मरा हुआ चूहा पाया गया. वहीं अब इस मामले में अधिकारियों ने कैफे मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही जांच में सहायता करने को कहा है.

महाराष्ट्र के लोहेगांव में स्थित एक कैफे मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि इस कैफे से चॉकलेट शेक का ऑडर किया गया था. लेकिन शेक में मरा हुआ चूहा भी डिलीवर कर दिया गया. इस शेक को एक छात्र ने पी भी लिया था. इस कारण उसे काफी गुस्सा आया और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया.
पुणे पुलिस ने इस कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया कि वैलेंटाइन डे के लिए छात्रों ने इस शेक का ऑडर किया था. लेकिन जब ऑडर मिला तो उनके होश उड़ गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा शेक को पीने के बाद छात्र तुरंत अस्पताल पहुंचा. गनीमत रही कि वह सही सलामत है.
पहले गलती फिर किया इनकार
वहीं जब इस ऑडर की कंप्लेंट करने के लिए छात्रों ने कैफे मालिक को कॉल किया तो कंप्लेंट को एक्सेप्ट नहीं किया गया. वहीं अधिकारियों ने छात्रों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, और इस कैफे मालिक को तलब किया है. अधिकारियों ने मालिक को पुलिस स्टेशन बुलाया और इस मामले की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
ब्लेड से कटकर मर गया चूहा
अब तक हुई जांच में खुलासा हुआ कि चूहा ब्लेड से कटने के बाद शेक में गिर गया होगा और कर्मचारी ने पैक करते समय उसे देखा नहीं होगा और पैक करके डिलीवर करवा दिया. ऐसा इसलिए क्योंकी चहू के शरीर पर एक कटा हुआ निशान है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्लेड से कटने के कारण ही मरा हो. वहीं इस शेक को फूड डिलीवरी ऐप से छात्रों के घर तक पहुंचाया गया था. इस शेक को पीने वाला छात्र पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर रहा है. इसके साथ-साथ एक प्राइवेट कंपनी में भी काम करता है. इसी सिलसिले में इस शहर में रह रहा है.