नहीं झेल पाई दबाव! 'रात-दिन काम करके मर गई बेटी', मां ने सुनाई बेटी की दिल दहला देने वाली आपबीती
Pune CA Anna Sebastian Perayil died: पुणे की अर्न्स्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की कथित तौर पर वर्क प्रेशर में नहीं झेल पाई और उनकी मृत्यु हो गई.

Pune CA Anna Sebastian Perayil died: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव आम बात हो गई है. लोगों पर ऑफिस में काम का भारी दबाव हो या फिर ऑफिस की पॉलिटिक्स, इन सबसे परेशान इंसान कई बार गलत कदम उठा लेता है या फिर अनहोनी का सामना करता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से आया है, जहां काम के दबाव में एक 26 साल की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत हो गई. इसे लेकर पीड़िता की मां ने न सिर्फ बेटी के साथ घटी आपबीती सुनाई बल्कि महिला की बॉस पर भी खूब बरसी. वह मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं.
अन्ना ने 4 महीने पहले ही पुणे में अर्न्स्ट एंड यंग (EY) में चार महीने पहले मार्च 2024 में ज्वाइन किया था. यह उनकी पहली जॉब थी. EY इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को लिखे पत्र में पीड़िता की मां ने कहा, 'मैंने अपनी प्यारी बेटी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल को खो दिया है. मेरी आत्मा टूट गई है. जॉइन करने के तुरंत बाद उसे चिंता, नींद न आना और तनाव महसूस होने लगा लेकिन वह आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत करती रही. काम के दबाव से लगातार उसके सीने में दर्द की शिकायत भी होने लगी थी. उसने काम के प्रेशर में डॉक्टर को दिखाने से भी इनकार कर दिया. हालांकि बहुत कहने पर वह डॉक्टर के पास गईं, जहां सीने में दर्द की वजह काम के दबाव को बताया गया.'
'दीक्षांत समारोह में भी नहीं हो पाई थी शामिल'
पत्र में पीड़िता की मां ने आगे कहा, 'काम में वह इतनी बिजी थी कि वह अपने सीए के दीक्षांत समारोह में भी शामिल नहीं हो पाई. मेरी बेटी को यह एहसास नहीं था कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी.' उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी बताती थी कि उनका मैनेजर काफी बेरहम था, जो अक्सर काम का दबाव बनाता था. उनके मैनेजर ने एक बार उन्हें रात में एक काम के लिए बुलाया जिसे अगली सुबह तक पूरा करना था. अन्ना पूरी तरह थक कर अपने कमरे में लौटती थीं, कभी-कभी तो बिना कपड़े बदले बिस्तर पर गिर जाती थीं.'
'अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए सहयोगी'
नौकरी के दौरान बेटी के दर्द को बयां करते हुए मां ने लिखा, 'घर आने के बाद भी उन्हें कॉल और मैसेज आते रहते थे.' उन्होंने चेयरमैन को लिखते हुए कहा, 'मैं अब आपको लिख रही हूं राजीव, क्योंकि मेरा मानना है कि EY के पास अपने कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह सिर्फ़ मेरी बेटी के बारे में नहीं है. यह हर उस युवा पेशेवर के बारे में है. अन्ना की मौत EY के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए. EY से कोई भी अन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. ऐसे महत्वपूर्ण क्षण में यह अनुपस्थिति, एक कर्मचारी के लिए बहुत दुखदायी है, जिसने अपनी अंतिम सांस तक आपके संगठन को अपना सब कुछ दिया. उसके अंतिम संस्कार के बाद मैंने उसके मैनेजरों से संपर्क किया, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला.'
अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मां का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लेटर शेयर कर लिखा- 'मैं वास्तव में अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद कहानी से बहुत आहत हूं, जो एक प्रतिभाशाली युवा सीए ग्रेजुएट है, जिसने टॉक्सिक वर्क वातावरण के भारी दबाव के कारण अपनी जान गंवा दी.'