चलती बस में नशेड़ी ने की छेड़छाड़, महिला ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, जड़े 25 चांटे: VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रही है. महिला ने शख्स को बहुत पीटा, क्योंकि वह महिला के साथ छेड़छानी कर रहा था. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बहुत से कमेंट्स भी कर रहे हैं.

नशा करना बेहद ही गलत होता है, लेकिन अगर आप फिर भी करते हैं तो कम से कम बाहर तो न जाएं, क्योंकि नशे की हालत में व्यक्ति को होश नहीं होता और वो कुछ भी करता है. इसलिए आए दिन बहुत से लोग नशा करने के बाद अपने घर पर नहीं बल्कि जेल में दिखाई देते है. सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. शख्स का छेड़छाड़ करना उसे बहुत महंगा पड़ा, महिला ने उसे थप्पड़ जड़ने शुरु कर दिए.
वायरल हो रहे 2 मिनट के वीडियो में महिला ने व्यक्ति को 25 चांटे जड़े. इसके बाद जो महिला ने किया, नशेड़ी होश में आ गया.
शख्स ने मांगी माफी
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मराठी भाषा में बोलते हुए शख्स को पीट रही है और 1-1 करके पूरे 25 झापड़ जड़ देती है. साथ ही नशे में धुत शख्स को उसकी हरकत के लिए कोसती हुई दिखती है. फिर बाद में बस कंडक्टर से कहती हैं कि थाने की ओर लो, थाने चलो. जैसे ही महिला थाने का नाम लेती है, शराबी डर जाता है. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि मार खाते वक्त वह महिला से माफी मांग रहा होता है. लेकिन महिला एक नहीं सुनती. किसी भी पब्लिक प्लेस में नशे की हालत में इस तरह की हरकत करना क्राइम माना जाता है.
लोगों ने किए कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आते हैं. नशे में धुत व्यक्ति को देख यूजर्स को अच्छा लग रहा है और लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'बहुत जोरदार कुटाई हुई है', दूसरे ने लिखा- 'मारो, मारो और मारो', तीसरे ने कहा कि-' महिला ने सही किया है', चौथे ने लिखा- 'कि सारा नशा उतार दिया'.