Begin typing your search...

पुणे का यवत गांव बना छावनी, शिवाजी पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़की हिंसा; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. पुलिस का कहना है कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी. ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुणे का यवत गांव बना छावनी, शिवाजी पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़की हिंसा; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
X
( Image Source:  ANI )

Communal Clash in Pune Daud Taluk: पुणे ज़िले के दौंड तालुका स्थित यवत क्षेत्र में शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव फैल गया. विवाद की शुरुआत एक WhatsApp ग्रुप में कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए जाने से हुई, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया. घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस को हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मामले की जानकारी ली है. शुरुआती जांच के मुताबिक, एक बाहरी व्यक्ति ने आपत्तिजनक स्टेटस डाला था, जिससे माहौल बिगड़ा." फडणवीस ने बताया कि उस पोस्ट के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. उन्होंने आश्वस्त किया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोनों समुदायों के लोग मिलकर शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी

फडणवीस ने सख्त चेतावनी दी कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसे भड़काऊ स्टेटस डालते हैं, ताकि माहौल में तनाव फैले. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी सार्वजनिक आयोजन के आधार पर किसी को भी ऐसा भड़काऊ स्टेटस डालने का अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि "धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी बयान स्वीकार्य नहीं है. अगर कोई वीडियो वायरल हो रहा है, तो यह भी जांच का विषय है कि वो उसी स्थान का है या एडिटेड क्लिप है. कई बार ऐसे मामलों में फर्जी वीडियो सामने आते हैं। इस दिशा में भी जांच की जाएगी." अंत में उन्होंने कहा, "हमारी सभी से यही अपील है कि शांति बनाए रखें. कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें. अगर कोई ऐसा करता है, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी."

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

पुलिस ने अब तक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गांव में पहले से स्थिति थी तनावपूर्ण

पुलिस का कहना है कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना घटी थी, इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी. ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस इलाके में मौजूद है.

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने को कहा है. यवत गांव में फिलहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू है. पुलिस गांव के हर कोने पर निगरानी रख रही है.

SP बोले- स्थिति अब नियंत्रण में

पुणे ग्रामीण के SP संदीप सिंह गिल ने बताया कि यवत गांव में शनिवार दोपहर करीब 12 से 12:30 बजे के बीच उस समय तनाव फैल गया, जब एक युवक द्वारा वॉट्सऐप और फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली. शिकायत मिलते ही युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई. हालांकि, इसी दौरान सोशल मीडिया पर वह संदेश वायरल हो गया और गांव में पहले से ही मौजूद तनाव और अधिक बढ़ गया.

सड़कों पर उतर आए ग्रामीण

SP ने बताया कि गांव में एक सप्ताह पहले भी एक विवाद हुआ था, जिससे माहौल पहले से ही संवेदनशील बना हुआ था. स्थिति बिगड़ने पर कुछ ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने एक ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, हालांकि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

पुलिस ने ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

SP गिल ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गांव में गश्त बढ़ाई और ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा, 'फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है."

India News
अगला लेख