'25 करोड़ की संपत्ति, 22 लाख पर्सनल इनकम...' पूर्वी भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन
दिसंबर 2019 में रघुबर दास के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने राज्य में आदिवासी आबादी के विकास, स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर काम किया है.

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के सदस्य हैं और कई सालों से राज्य की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं. हेमंत सोरेन एक प्रमुख राजनीतिक नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के बेटे भी हैं, जिन्होंने झारखंड को एक अलग राज्य के रूप में बनाने के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
दिसंबर 2019 में रघुबर दास के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला. मुख्यमंत्री बनने से पहले, हेमंत सोरेन ने विधान सभा सदस्य (एमएलए) और झारखंड के उपमुख्यमंत्री सहित विभिन्न राजनीतिक भूमिकाओं में कार्य किया था. उन्होंने राज्य में आदिवासी आबादी के विकास, स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर काम किया है.
सबसे अमीर हैं सोरेन
हेमंत सोरेन को अक्सर एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जिन्होंने स्वदेशी लोगों के अधिकारों पर जोर दिया है और झारखंड में उनके संघर्षों के बारे में मुखर रहे हैं. हालांकि अब सोरेन का नाम देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में 8वें नंबर पर हैं. एडीआर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ से ज्यादा अमीर हैं.
22 लाख है पर्सनल इनकम
सीएम हेमंत की संपत्ति की कीमत 25 करोड़ 33 लाख 87 हजार 953 रुपये (25,33,87,953) है. उन पर 3 करोड़ 92 लाख, 63 हजार 81 (3,92,63,081) रुपये की देनदारी भी है. उनकी पर्सनल इनकम 22 लाख 73 हजार 330 रुपये है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने नामांकन के साथ हेमंत सोरेन ने जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास 2008 मॉडल की कार (बीआर14ई 3333) है. इसकी कीमत 60,000 रुपये है. हेमंत सोरेन के पास 40.40 लाख रुपये के ज्वैलरी हैं. इसमें 2 बेशकीमती डायमंड के नेकलेस हैं. एक का वजन 22.63 ग्राम है. इनकी कीमत 4,63,739 रुपये है. दूसरे डायमंड नेकलेस का वजन 15.16 ग्राम है, जिसकी कीमत 3,51,493 रुपये है. उनके पास 48.91 ग्राम का डायमंड सेट भी है, जिसकी कीमत 9,57,432 रुपये है. 21.33 ग्राम इटालियन चेन की कीमत 1,18,488 रुपये है.
50 हजार में खरीदा 80 लाख किमत
हेमंत सोरेन ने 3 साल में 23 जमीन के प्लॉट खरीदे हैं. इन प्लॉट्स की कीमत 26,64,875 रुपये बताई जा रही है. ये प्लॉट्स रांची के अनगड़ा, बोकारो जिले के जरीडीह और धनबाद के गोविंदपुर में खरीदे गए हैं. शंकर सोरेन के नाम पर बोकारो के सेक्टर 4 में एक जमीन है, जो 2400 वर्ग फीट है. यह जमीन 25 मई 2002 को 50 हजार रुपये में खरीदी गई थी. इसके निर्माण पर 8.50 लाख रुपये खर्च हुए. आज इसकी कीमत 80 लाख रुपये है. उनके सभी 23 प्लॉट्स का वर्तमान मूल्य 1,92,77,697 रुपये है. बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड पूर्वी भारत में हैं. इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों में हेमंत सोरेन सबसे अमीर हैं. सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी विधानसभा से वेतन मिलता है. इसके अलावा इन्हें बिजनेस से भी इनकम होती है. कल्पना सोरेन (सोहराई भवन, सोहराई इवेंट्स और ईडन गर्ल्स हॉस्टल चलाती हैं). इसके अलावा उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट मिलता है.
भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री
हालांकि सोमवार को जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये के साथ सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं. रिपोर्ट में औसत संपत्ति प्रति बताई गई है. जबकि भारत की पर कैपिटा नेट नेशनल इनकम या एनएनआई 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी, एक मुख्यमंत्री की औसत सेल्फ-इनकम 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है.