Begin typing your search...

BJP राज में किसानों, जवानों और पहलवानों के साथ हुआ अन्याय! जानें प्रियंका गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर का प्रचार चल रहा है और दोनो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इसी सिलसिले में प्रियंका गांधी विनेश के लिए जुलाना में प्रचार करने पहुंची थी. आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 बड़ी बातें.

BJP राज में किसानों, जवानों और पहलवानों के साथ हुआ अन्याय! जानें प्रियंका गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें
X
Pic Credit- Priyanka Gandhi Vadra @ X
प्रिया पांडे
Edited By: प्रिया पांडे

Published on: 2 Oct 2024 7:13 PM

हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में चल रहा है. इसी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विनेश फोगाट के लिए जुलाना विधानसभा में प्रचार करने के लिए गई थी. जहां उन्होंने जनता से विनेश के पक्ष में वोट करने की अपील की और साथ ही बीजेपी पर जोरदार हमले किए. आइए जानते हैं प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण की 10 बड़ी बातें..

1. किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें MSP तक नहीं मिलती. नरेंद्र मोदी ऐसे कानून लाते हैं, जिससे अडानी-अंबानी को ही फायदा होता है. हरियाणा में जहां भी देखिए- जनता के साथ अन्याय हुआ है और उनके अधिकारों को छीनने का काम किया गया है.

2. हरियाणा में 30 पेपर लीक हुए हैं. यहां ड्रग्स की समस्या है, युवा इसका शिकार हो रहे हैं. BJP की सरकार ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देती है. युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लाते हैं, जिसमें न पेंशन है और न शहीद का दर्जा. हरियाणा की जनता को वफादारी के बदले BJP ऐसे तोहफे दे रही है.

3. किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें MSP तक नहीं मिलती. नरेंद्र मोदी ऐसे कानून लाते हैं, जिससे अडानी-अंबानी को ही फायदा होता है. हरियाणा में जहां भी देखिए- जनता के साथ अन्याय हुआ है और उनके अधिकारों को छीनने का काम किया गया है.

4. जब आपने BJP की सरकार बनाई, तब आपने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसी लूट मचेगी. विपक्षी दल होते हुए हमने भी ये नहीं सोचा था कि: इस देश की सारे बड़े-बड़े बंदरगाह, एयरपोर्ट, उद्योग, सड़कें उद्योगपतियों को सौंप दी जाएंगी. किसी ने नहीं सोचा था कि BJP इस देश के साथ ऐसा विश्वासघात करेगी.

5. BHU ने 13 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. जानते हैं उनका गुनाह क्या था- ये छात्र IIT-BHU में गैंग रेप की पीड़ित छात्रा के लिए न्याय मांग रहे थे. गैंग रेप करने वाले BJP के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. BHU प्रशासन से इनकी ये हिमाकत बर्दाश्त न हुई, तो अब इन्हें सस्पेंड कर दिया गया हैआपको याद दिला दें- गैंग रेप करने वाले BJP के पदाधिकारियों को पिछले महीने जमानत मिल चुकी है. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है और आवाज उठाने वालों को सजा देती है. यही BJP का चाल-चरित्र और चेहरा है. ऐसे में सवाल है- देश की बेटियां सुरक्षित कैसे रहेंगी?

6. सरकार के पास जनता का पैसा होता है. तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. वहां की सरकार योजनाओं के जरिए जनता का पैसा उनकी जेब में डाल रही है. लेकिन जहां भी BJP की सरकार है, वहां जनता का पैसा छीना जा रहा है. चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ हो जाता है, लेकिन किसान का कर्ज माफ नहीं होता.

7.BJP की नीयत है- जनता को लूटो, देश आगे बढ़े न बढ़े, बस सत्ता रहनी चाहिए. BJP ने सिर्फ लोगों को बांटने और नफरत फैलाने का काम किया है.

8.जब विनेश फोगाट मेडल लाई, तो नरेंद्र मोदी ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ फोटो खिंचवाई. लेकिन जब वो संघर्ष कर रही थी और न्याय मांग रही थी, तो नरेंद्र मोदी ने मुंह फेर लिया. उल्टा नरेंद्र मोदी की पुलिस ने उसके बाल नोचे और पिटाई की.

9.राजनीति में नेता की नीयत महत्वपूर्ण होती है. नेता की नीयत ठीक न हो तो सत्ता के अहंकार में वो कुछ भी कर सकता है. नरेंद्र मोदी भी ऐसे लोगों से घिर गए हैं, जो उन्हें सच नहीं बताते. वो ऐसी बातें कहते हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं होती है और ये बात पूरा देश जानता है.

10.हरियाणा के लिए 7 वादे-पक्के इरादे-

महिलाओं को शक्ति, हर महीने 2,000 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर. सामाजिक सुरक्षा पर बल, 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन और पुरानी पेंशन बहाल होगी. युवाओं को सुरक्षित भविष्य, 2 लाख पक्की भर्ती, नशा मुक्त हरियाणा. हर परिवार को खुशहाली, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज. गरीबों को छत, 100 गज का प्लाट, 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान. किसानों को समृद्धि, MSP की कानूनी गारंटी, तत्काल फसल मुआवजा. पिछड़ों को अधिकार, जातिगत सर्वे , क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए.

विनेश ने शाका लाका वाली पेंसिल की इच्छा जताई

कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा कि उनका मन करता है कि अगर उनके पास शाका लाका बूम-बूम वाली पेंसिल कोई दे तो मैं सब पर फिरा दूं कि सब खुश हो जाए.

अगला लेख