Begin typing your search...

'मोदी सरकार बस किसी भी तरह से...', वायनाड में ये क्या बोल गई प्रियंका गांधी?

Wayanad by Election: कांग्रेस के गढ़ वायनाड में आगामी उपचुनावों में कांग्रेस की प्रियंका गांधी, भाजपा की नव्या हरिदास और वामपंथी उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के बीच मुकाबला होने वाला है. इससे चुनाव प्रचार के लिए गई प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

मोदी सरकार बस किसी भी तरह से..., वायनाड में ये क्या बोल गई प्रियंका गांधी?
X
Wayanad by Election
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 3 Nov 2024 3:28 PM

Wayanad by Election: कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार करने पहुंची, जहां वह जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधती दिखी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों की भलाई करने के बजाए अपने हित पर काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का उद्देश्य लोगों को विभाजित करके, नफरत फैलाकर और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार करके सत्ता में बने रहना है.

वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मोदी सरकार केवल अपने बड़े व्यापारी मित्रों के लिए काम करती है. उनका उद्देश्य आपको बेहतर जीवन देना नहीं है. यह नई नौकरियां ढूंढना नहीं है. यह बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा पहल और कार्यक्रम प्रदान करना नहीं है. यह बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है और वे साधन क्या हैं? वे साधन आपको विभाजित कर रहे हैं, आपके बीच गुस्सा फैला रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार करके आपके अधिकारों को छीन रहे हैं.'

प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों की सही बात के लिए खड़े होने और उत्पीड़कों के खिलाफ लड़ने के लिए तारीफ की. कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह वह भूमि है जहां आप सभी एक साथ रहते हैं, चाहे आप किसी भी धर्म से हों. आपके पास पजहस्सी राजा, थलक्कल चंथु और एडाचेना कुंकन जैसे नेताओं का साहसी और मजबूत इतिहास है. आपने हमेशा सही के लिए लड़ाई लड़ी है. आपने हमेशा उत्पीड़कों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. हमेशा समानता के लिए लड़ाई लड़ी है.'

राहुल गांधी के समर्थन में बोली प्रियंका

उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए वायनाड के लोगों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जब मेरे भाई राहुल गांधी भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे थे तो उन पर हर दिन भाजपा हमला कर रही थी. उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया था. यह आप ही थे, मेरे भाइयों और बहनों, जिन्होंने पहचाना कि यह आदमी सही के लिए लड़ रहा है. वह सच्चाई के लिए लड़ रहा है और आप उसके साथ खड़े रहे, आपने उसका समर्थन किया और उसे लड़ने का साहस दिया.'

13 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

कांग्रेस के गढ़ वायनाड में आगामी उपचुनावों में कांग्रेस की प्रियंका गांधी, भाजपा की नव्या हरिदास और वामपंथी उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के बीच मुकाबला होने वाला है. प्रियंका गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं, वह उस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वायनाड की सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाली की थी. वे इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा के लिए चुने गए थे. वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होगा.

अगला लेख