Begin typing your search...

शेयर मार्केट पर नहीं करते हैं भरोसा तो पोस्‍ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट स्‍कीम आपके लिए है बेहतर विकल्‍प

Post Office RD Scheme 2026 : देश के छोटे शहर और कस्बों में पोस्ट ऑफिस स्कीम्स को सरकारी गारंटी के साथ सुरक्षित निवेश का सबसे बेहतर ऑप्शन लोग मानते हैं. पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें केवल 5 साल निवेश करने पर करीब ₹14.28 लाख का फंड बनाया जा सकता है. जानिए, इस धांसू स्कीम के बारे में A टू Z.

शेयर मार्केट पर नहीं करते हैं भरोसा तो पोस्‍ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट स्‍कीम आपके लिए है बेहतर विकल्‍प
X

आज के दौर में हर किसी के लिए केवल पैसा कमाना ही काफी नहीं रह गया है, बल्कि उसे सही और सेफ जगह इन्वेस्ट करना भी उतना ही जरूरी हो गया है. शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टो जैसे अनगिनत ऑप्शन आज के टाइम में भर-भर के रिटर्न देने का वादा करते हों, लेकिन इनमें उतार-चढ़ाव और रिस्क भी उतना ही भर-भरकर होता है. अब यही कारण है कि देश के ज्यादातर लोग आज भी ऐसे निवेश ऑप्शन तलाशते हैं, जहां पैसा पूरी तरह सेफ रहे और रिटर्न भी तय हो.तो ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम सबसे भरोसेमंद ऑप्शन में गिनी जाती है.

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह सरकारी गारंटी के साथ आती है. यानी कि इसमें इन्वेस्ट किया गया पैसा डूबने का कोई रिस्क नहीं होता है. यही कारण है कि छोटे शहरों, गांवों से लेकर बड़े महानगरों तक करोड़ों लोग इस स्कीम पर पूरा भरोसा करते हैं. फिर इस स्कीम में कितना पैसा निवेश करने पर 5 साल में 14 लाख प्लस का फंड बन जाता है.

जमा पैसे पर मिलता कंपाउंड इंटरेस्ट

वैसे तो पोस्ट ऑफिस RD सिर्फ ₹100 महीने से शुरू हो जाती है. यानी कि इसमें शुरुआत में बड़ी रकम की जरूरत नहीं. आरडी में छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड बनता है. आरडी स्कीम में ब्याज पर ब्याज का फायदा मिलता है. इसमें कंपाउंडिंग से पैसा तेजी से बढ़ता है. RD पर करीब 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है. ये कई बैंक FD से बेहतर रिटर्न देती है.ये सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प है.

14 लाख के फंड का क्या है कैलकुलेशन

इसमें छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार होता है. 6.7 फीसदी के ब्याज से बनेगा 14 लाख का फंड. अगर आप पोस्ट ऑफिस RD में हर महीना 20,000 रुपये निवेश करते हैं तो इसे आपको 5 साल यानी 60 महीने रखना होगा. इसमें कुल जमा राशि बनेगी करीब ₹12 लाख के आसपास होगी जो 20,000 की हर महीने तय रकम जमा होती है. इसमें टोटल 5 साल में ब्याज ₹2,28,727 लाख मिलेगा. यानी मैच्योरिटी पर रकम बढ़कर ₹14.28 लाख होगी. ब्याज से रकम में बड़ा फायदा मिलता है. साफ है करीब ₹2 लाख से ज्यादा एक्स्ट्रा लाभ मिलेगा.

पैसा कैसे आएगा काम

यह रकम घर खरीदने डाउन पेमेंट या ईएमआई में काम आती है. ये बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्च में मददगार होगी. इमरजेंसी फंड के रूप में सुरक्षित सहारा होगा. मिडिल क्लास परिवारों के लिए बेहद उपयोगी है. यही वजह है कि इसमें स्कीम में छोटी बचत से बड़े लक्ष्य पूरे हो जाते हैं.

रिस्क फ्री ऑप्शन

इस स्कीम में सरकारी गारंटी होने की वजह से रिस्क जीरो है, इसलिए निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. छोटी बचत से शुरुआत की सुविधा मिल जाती है. इसमें तिमाही कंपाउंडिंग से पैसा तेजी से बढ़ता है.इसमें खाता खोलने और चलाने की प्रक्रिया आसान होती है. गांव–कस्बों तक पोस्ट ऑफिस की व्यापक पहुंच है.जरूरत पड़ने पर प्रीमैच्योर क्लोजर का विकल्प भी है.

अगर आप भी सोच रहे हैं कि लिमिटेड इनकम में फ्यूचर को सेफ कैसे बनाया जाए, तो पोस्ट ऑफिस RD एक टेंशन फ्री और भरोसेमंद तरीका है. बस, हर महीने थोड़ी सी बचत की आदत डालिए और समय को अपना काम करने दीजिए. यही छोटी बचत आगे चलकर लाखों का सहारा बन सकती है.

India NewsIndia
अगला लेख