Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा, AQI 353 के पार, उत्तराखंड में बूंदाबांदी के आसार; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम में फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा तापमान अब फिर से नीचे आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जाएगी.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा, AQI 353 के पार, उत्तराखंड में बूंदाबांदी के आसार; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Oct 2025 7:08 AM IST

देश के ज़्यादातर इलाकों खासकर उत्तरी और पूर्वी भारत में अब बारिश का मौसम लगभग समाप्त हो गया है. लगातार हो रही हल्की फुहारों के बाद अब आसमान साफ़ है और मौसम में ठंडक घुलने लगी है. सुबह और शाम के समय हवा में ठिठुरन महसूस होने लगी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में तो गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जहाँ सुबह-सुबह ओस की बूंदें और शाम को हल्की ठंडी हवाएं सर्दी की आहट दे रही हैं.

लेकिन इसी बीच, दक्षिण भारत के कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके पीछे कारण है बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते मौसम में तेज़ बदलाव देखने को मिल सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश खत्म, प्रदूषण बढ़ा

उत्तर भारत के मैदानों में बारिश रुकने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से ज़हरीली होने लगी है. पिछले तीन दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 दर्ज किया गया जो इस मौसम का सबसे ऊँचा स्तर है.

-सोमवार को AQI था: 345

-मंगलवार को: 351

-बुधवार को: 353

यानी लगातार तीन दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की गति कम होने और धूल के कणों के स्थिर रहने से प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है.

यूपी में सांस लेने में समस्या

उत्तर प्रदेश में मौसम में फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा तापमान अब फिर से नीचे आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जाएगी. यानी दिन का मौसम अब थोड़ा ठंडा महसूस होगा. दूसरी ओर, दिवाली पर हुई भारी आतिशबाजी के कारण गुरुवार (23 अक्टूबर) को भी राज्य के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता (AQI) सामान्य से काफी खराब रही. इसके चलते सुबह और दिन में धुंध छाने लगी है. प्रदूषण बढ़ने की वजह से सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, फिलहाल उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले 'ग्रीन जोन' में हैं, यानी यहाँ कहीं भी भारी बारिश या खराब मौसम का खतरा नहीं है. आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट और हवा में ठंडक बढ़ने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड

यहां के कई हिस्सों में आज बिजली और आंधी की संभावना जताई गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात भी हो सकता है. 23 से 25 अक्टूबर के बीच मौसम सामान्य रहेगा, अधिकतम तापमान: 18–22° C न्यूनतम तापमान: 8–12°C यानी सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है, खासकर पहाड़ी कस्बों और घाटियों में. वहीं देहरादून और अन्य शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3–4 डिग्री ज्यादा है, जिससे दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि, रात के समय ठंडक लौट आई है, और आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है.

बिहार

बिहार में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. 22 और 23 अक्टूबर को कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. दिन का तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन रातें ठंडी होंगी. धीरे-धीरे यहाँ भी सर्दी का असर दिखने लगा है. यहाँ के पर्वतीय क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम
अगला लेख