Begin typing your search...

ये उनके मन की बात... PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni की आत्मकथा की प्रस्तावना में लिखी ये बातें

PM Modi & Giorgia Meloni: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा 'आई एम जॉर्जिया-माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स' के भारतीय संस्करण के लिए प्रस्तावना लिखी है. इटली की पीएम मेलोनी की आत्मकथा का भारतीय संस्करण जल्द ही आने वाला है. इसे रूपा पब्लिकेशंस की ओर से लॉन्च किया जाएगा.

ये उनके मन की बात... PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni की आत्मकथा की प्रस्तावना में लिखी ये बातें
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Sept 2025 11:04 AM IST

PM Modi & Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा 'I Am Giorgia- My Roots, My Principles' के भारतीय संस्करण के लिए प्रस्तावना लिखी है. मोदी ने इसे मेलोनी की 'मन की बात' की तरह बताया. यह मेलोनी के व्यक्तिगत विचारों और संघर्षों संग्रह है.

पीएम मोदी ने लिखा कि यह प्रस्तावना लिखना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है. वह मेलोनी के प्रति सम्मान, प्रशंसा और मित्रता के साथ ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने बुक में मेलोनी को एक सच्चा देशभक्त नेता बताया है.

PM मेलोनी की आत्मकथा

इटली की पीएम मेलोनी की आत्मकथा का भारतीय संस्करण जल्द ही आने वाला है. इसे रूपा पब्लिकेशंस की ओर से लॉन्च किया जाएगा. पीएम मोदी ने प्रस्तावना में बताया कि पिछले 11 सालों में उन्होंने कई विश्व नेताओं से बातचीत की है, जिनमें हर एक की जीवन यात्रा अलग थी.

प्रधानमंत्री ने कहा, पीएम मेलोनी का जीवन लीडरशिप हमें इन शाश्वत सत्यों की याद दिलाता है. इस भारत में सहारा जाएगा. बता दें कि मेलोनी की आत्मकथा में उनके व्यक्तिगत संघर्षों का वर्णन है, जैसे अनमैरिडी मां के रूप में हमलों का सामना करना और गर्भवती रहते हुए चुनाव प्रचार करना. उनकी प्रसिद्ध घोषणा, 'I am Giorgia, I am a woman, I am Italian, I am Christian' उनके आत्मविश्वास और पहचान का प्रतीक बन गई है.

कब पब्लिश हुई पुस्तक?

मेलोनी की आत्मकथा 2021 में प्रकाशित हुई थी, जब मेलोनी विपक्ष में थीं. बाद में वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. इसकी अमेरिकी संस्करण में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने प्रस्तावना लिखी थी, जिसमें मेलोनी की कार्यशील वर्ग पृष्ठभूमि और उनके देशभक्तिपूर्ण यात्रा की सराहना की गई थी.

भारत और इटली के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों के बीच, मोदी और मेलोनी की मित्रता और सहयोग को दर्शाने वाली यह पुस्तक दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंधों को और मजबूत करती है.

पीएम मोदी और मेलोनी की दोस्ती

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और पीएम मेलोनी की फोटोज अक्सर वायरल होती है. दोनों जब भी किसी सबमिट में शामिल होते हैं तो अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ जाती है. #Melody के साथ यूजर्स कई कमेंट्स करते हैं. हाल ही में पीएम मोदी के बर्थडे पर भी उनकी फोटो सामने आई थीं.

India Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख