Begin typing your search...
नवरात्रि पर 'वोकल फॉर लोकल' को खरीदारी का मंत्र बनाएं, PM मोदी ने मन की बात में स्वदेशी प्रोडक्ट्स पर दिया जोर; 10 बड़ी बातें
PM Modi Mann ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जनता से अपील की कि 'वोकल फॉर लोकल' को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए. प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. अब भारी संख्या में लोग खादी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं.

( Image Source:
ani )
PM Modi Mann ki Baat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 28 सितंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया. यह उनका 126वां एपिसोड था, जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दे पर बात की. इस दौरान स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में स्वदेशी सामान की खरीदारी पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारी-शक्ति का उत्सव मनाते हैं. इसके अलावा शिक्षा से लेकर विज्ञान तक पर चर्चा की.
पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री ने कहा, अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है.मैं शहीद भगत सिंह को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
- पीएम मोदी ने कहा कि बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक और एजुकेशन से लेकर साइंस तक. आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं.
- हमारे पर्व-त्योहार भारत की संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा, छठ पूजा एक ऐसा पावन पर्व है, जो दिवाली के बाद आता है.
- छठ न केवल देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जाती है, बल्कि दुनिया भर में छटा देखने को मिलती है.आज ये एक ग्लोबल फेस्टिवल बन रहा है.
- प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. अब भारी संख्या में लोग खादी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं.
- मोदी ने कहा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी सामान जरूर खरीदें और गर्व से कहें ये स्वदेशी हैं.
- उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा, अगले कुछ ही दिनों में हम विजयादशमी मनाने वाले हैं. इस बार विजयादशमी एक और वजह से बहुत विशेष है. इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष हो रहे हैं.
- पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में पेरिस के एक सांस्कृतिक संस्थान सौंतख वेजा ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस केंद्र ने भारतीय नृत्य को लोकप्रिय बनाने में अपना व्यक्तिगत योगदान दिया है.
- उन्होंने कहा, एक संकल्प लेकर आप अपने त्योहारों को और खास बना सकते हैं. अगर हम ठान लें कि इस बार त्योहार सिर्फ स्वदेशी चीजों से ही मनाएंगे, तो हमारे उत्सव की रौनक कई गुना बढ़ जाएगी.
- जनता से अपील की कि 'वोकल फॉर लोकल' को खरीदारी का मंत्र बना दीजिए. ठान लीजिए, हमेशा के लिए, जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे. जिसे देश के लोगों ने बनाया है, वही घर ले जाएंगे.