Begin typing your search...

आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं, सेना हर मोर्चे पर खड़ी...पढ़ें PM मोदी के मन की बड़ी बातें

Mann Ki Baat 125th Episode: पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है.

आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं, सेना हर मोर्चे पर खड़ी...पढ़ें PM मोदी के मन की बड़ी बातें
X
( Image Source:  ani )

Mann Ki Baat 125th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 31 अगस्त को 125वां एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी देश की जनता से कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत पहाड़ी राज्यों में आ रही आपदाओं से की.

पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जनता को बताया. उन्होंने कहा कि घटनाओं पर दुख जाहिर किया और आश्वासन दिया कि सरकार, सेना, एनडीआरएफ की टीमें समेत प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.

मन की बात की 10 बड़ी बातें

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही देखी है.
  2. वह कहते हैं, पानी के लगातार बढ़ते दबाव ने पुल-सड़कें बहा दीं और लोगों की जान खतरे में पड़ गई. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि जब भी संकट आया है, हमारे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों व अन्य सुरक्षाल बलों ने लोगों को बचाने के लिए दिन रात काम किया.
  4. उन्होंने खेलों पर भी बात की और कहा, पुलवामा में पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. अब देश बदल रहा है. यह मैच रॉयल प्रीमियर लीग का एक भाग है, जिसमें राज्य की अलग-अलग टीमें हिस्सा ले रही हैं.
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दूसरा आयोजन जिसने ध्यान खींचा, वह था देश का पहला 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' और वह भी श्रीनगर की डल झील में आयोजित हुआ. पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीटों ने इसमें भाग लिया. महिला एथलीट भी पीछे नहीं रहीं, उनकी भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर थी.
  6. उन्होंने कहा कि मैंने इस आयोजन में भाग लेने वाले दो खिलाड़ियों से बात करने का भी सोचा. उनमें से एक ओडिशा की रस्मिता साहू और दूसरी श्रीनगर की मोशिन अली हैं.
  7. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश पर सूर्यदेव की इतनी कृपा है, तो क्यों न उनकी दी हुई उस ऊर्जा का पूरा उपयोग करें. आज देश के कई राज्यों में सैकड़ों सोलर राइस मिल लग चुकी हैं. इनसे किसानों की आय के साथ ही उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ा दी है.
  8. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, सूरत में रहने वाले जितेंद्र सिंह राठौड़ के बारे में जानकर आपको बहुत सुखद एहसास होगा. वह एक सिक्योरिटी गार्ड हैं और उन्होंने एक ऐसी अद्भुत पहल की है, जो हर देशभक्त के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.
  9. उन्होंने कहा, सितंबर में हम हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे. इस दैरान हम 'ऑपरेशन पोलो' में शामिल सभी वीरों के साहस को याद करते हैं.
  10. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान भी पर बात की और कहा, इन खुशियों के बीच आप सभी स्वच्छता पर जोर देते रहें, क्योंकि जहां स्वच्छता है वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है.
नरेंद्र मोदी
अगला लेख