PM मोदी रविवार को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापकों को श्रद्धांजलि देंगे; जानें- पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक नेताओं को स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. सरकार द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक नेताओं को स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. सरकार द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
गुड़ी पड़वा समारोह के मौके पर RSS कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा RSS के गुड़ी पड़वा समारोह के अवसर पर हो रहा है. अपने दौरे के दौरान वे RSS के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर को दीक्षाभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जहां 1956 में बाबासाहेब ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण किया था।
नागपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम:
🔹 माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास:
प्रधानमंत्री मोदी माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विस्तार के रूप में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। यह सेंटर 250-बेड का अस्पताल, 14 आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ तैयार किया जाएगा.
🔹 सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध संयंत्र का दौरा
पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध संयंत्र का भी दौरा करेंगे, जहां वे 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. यह हवाई पट्टी अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAVs) के लिए तैयार की गई है.