PM मोदी ने अचानक देश को जब-जब किया संबोधित, हिल गया हिंदुस्तान! GST, H1B वीजा पर चर्चा तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. अनुमान है कि वे जीएसटी, वैश्विक व्यापार नीतियों और H1-B वीज़ा बदलाव जैसे मुद्दों पर बड़ा एलान कर सकते हैं. इसी के साथ आइए जानते हैं पीएम मोदी ने जब-जब देश को अचानक संबोधित किया है तो क्या एलान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी यह साफ नहीं है कि वे किस मुद्दे पर बोलेंगे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका संबोधन वैश्विक व्यापार नीतियों, हाल के टैरिफ, जीएसटी की नई दरें और एच1-बी वीजा फीस में बदलाव जैसे अहम विषयों पर हो सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र को संबोधन अक्सर बड़े फैसलों की पृष्ठभूमि साबित हुए हैं. कभी नोटबंदी का झटका, तो कभी अनुच्छेद 370 का ऐतिहासिक फैसला, या फिर कोविड-19 से लड़ाई में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का एलान, पीएम मोदी के अचानक संबोधन ने हमेशा देशभर का ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं उनके पिछले कुछ प्रमुख संबोधनों और उनसे जुड़े बड़े फैसलों के बारे में.
नोटबंदी का एलान (2016)
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को चौंकाते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का एलान किया. इसका उद्देश्य काला धन, नकली मुद्रा और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना था.
गरीबों और किसानों के लिए योजनाएं
31 दिसंबर 2016 को नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की घोषणा की.
एंटी सैटेलाइट मिसाइल की सफलता (2019)
27 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित कर भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल (ASAT) के सफल परीक्षण की जानकारी दी. यह भारत की रक्षा तकनीक की ताकत दिखाने वाला ऐतिहासिक पल था.
अनुच्छेद 370 निरस्त (2019)
8 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का समर्थन किया. इसे भारत की सबसे बड़ी संवैधानिक क्रांतियों में से एक माना गया.
अयोध्या फैसले पर अपील
9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी ने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की.
कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन (2020)
19 मार्च 2020 को उन्होंने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया और 24 मार्च 2020 को पहला राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया. इसके बाद उन्होंने 12 मई 2020 को 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का एलान किया.
वैक्सीनेशन पॉलिसी (2021)
7 जून 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी वयस्कों के लिए मुफ्त कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की और अभियान को केंद्र के अधीन किया.
किसान कानून वापसी (2021)
19 नवंबर 2021 को पीएम मोदी ने तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर किसानों के विरोध को खत्म करने का प्रयास किया.
हालिया संबोधन
हाल ही में मई 2025 में भारत-पाकिस्तान विवाद और आतंकी घटनाओं पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और आतंकवाद की निंदा की. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, स्पेस स्टेशन और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों को अपने संबोधन में प्रमुखता से रखा.