Begin typing your search...

'ये दौर युद्ध का नहीं...' आसियान बैठक में पीएम मोदी ने चीन-पाक पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. बैठक में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 'आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती है, इसका सामना करने के लिए मानवता में विश्वास रखने वाली ताकतों को मिलकर काम करना चाहिए.'

ये दौर युद्ध का नहीं... आसियान बैठक में पीएम मोदी ने चीन-पाक पर साधा निशाना
X
( Image Source:  Credit- ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 Oct 2024 2:49 PM IST

PM Modi News: वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के साथ ईस्ट एशिया सम्मेलन आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस दौरे पर हैं. पीएम मोदी की इस विदेश यात्रा का आज दूसरा दिन है. उन्होंने तूफान टाइफून यागी में जान गंवाने वाले के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

पीएम मोदी ने 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. बैठक में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. साथ ही चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा 'समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं आ सकता.'

हमारा दृष्टिकोण विकासवाद-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 'मुक्त, खुला, समावेशी, समृद्ध और नियम आधारित इंडो-पैसिफिक पूरे क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है.' उन्होंने कहा, 'दक्षिण चीन सागत में शांति, सुरक्षा और स्थिरता पूरे इंडो-पैसिफिक के हित में है. हमारा दृष्टिकोण विकासवाद होना चाहिए न कि विस्तारवाद का.' पीएम मोदी ने कहा कि 'हर कोई चाहता है कि शांति और स्थिरता जल्द से जल्द बहाल होनी चाहिए.'

युद्ध पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध देखने को मिल रहा है. इसका सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव ग्लोबल साउथ के देशों में पड़ रहा है.' उन्होंने कहा कि 'हर कोई यही चाहता है कि पश्चिम एशिया में जल्द से जल्द शांति बहाल हो.' पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं बुद्ध की धरती से आता हूं और मैंने बार-बार कहा है कि यह युद्ध का दौर नहीं है. किसी भी समस्या का समाधान जंग के मैदान में नहीं निकलता. इसलिए संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और कानूनों का सम्मान करना जरूरी है.'

आतंकवाद पर की बात

पीएम मोदी ने आसियान सम्मेलन में आतंकवाद पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 'आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत इस दिशा में अपना हर संभव योगदान देता रहेगा.' 'आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती है, इसका सामना करने के लिए मानवता में विश्वास रखने वाली ताकतों को मिलकर काम करना चाहिए.'

आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन

पीएम मोदी ने आसियान बैठक में कहा कि हम म्यांमार की स्थिति पर आसियान के दृष्टिकोण के साथ हैं. हम पांच सूत्री सहमति का समर्थन करते हैं. हमारा मानना है कि मानवीय सहायता को बनाए रखने के लिए म्यांमार को शामिल करना चाहिए. भारत पड़ोसी देश होने के नाते हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाएगा.

अगला लेख