पीएम मोदी के घर आया नन्हा मेहमान, 'दीप ज्योति' को दुलार करते हुए शेयर किया वीडियो
यह बात जगजाहिर है कि पीएम मोदी जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. उनके आवास पर भी कई तरह के जानवर हैं. हाल ही में उन्होंने एक्स पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाय के बछड़े को प्यार करती हुए नजर आ रहे हैं.

यह बात हम सभी जानते हैं कि नरेंद्र मोदी पशु प्रेमी हैं. पीएम के आवास पर गाय की कई प्रजाति के साथ-साथ कई जानवर भी हैं. प्रधान मंत्री की अक्सर जानवरों को प्यार करते हुए कई फोटोज और वीडियोज वायरल होती रही हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक गाय के बछड़े के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में वह गाय को प्यार करते हुए दिखें, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी ने रखा गाय का नाम
पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा'गाव: सर्वसुख प्रदा:'. लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है."प्रधानमंत्री आवास परिसर में रहने वाली गाय के बछड़े के माथे पर एक अनोखा निशान है, जो प्रकाश के प्रतीक जैसा है. इसके कारण गाय का नाम दीप ज्योति रखा गया है.
गाय को प्यार करते दिखे पीएम मोदी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में पीएम मोदी नवजात बछड़े का प्रार्थना और स्नेह के साथ स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह बछड़े को सहलाते और उसके खेलते हुए नजर आ रहे हैं, यहां तक कि उन्होंने गाय पीएम मोदी ने गाय के माथे को चुमा.इसके साथ ही, वह बछड़े को गोद में लेकर अपने आवास के बगीचे में टहलते हुए भी देखा गया. इससे पहले, इस जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया था.
'आज का सबसे प्यारा वीडियो'
पीएम मोदी के इस वीडियो के बाद जनता अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रही है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा यह आज का सबसे प्यारा वीडियो है. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने कमेंट कर कहा 'आप एक बार फिर भारतीय संस्कृति और पंरपरा की गहराई प्रकट कर रहे हैं'.