Begin typing your search...

PM मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इन राज्यों को होगा फायदा

पीएम मोदी ने 15 सितंबर रविवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों को संबोधित किया, सबसे पहले उन्होंने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों हरी झंडी दिखाई. रेलवे के मुताबिक, अब तक देशभर में 54 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें लगभग 36,000 दौरे कर 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचा चुकी हैं.

PM मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इन राज्यों को होगा फायदा
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Sept 2024 12:25 PM IST

PM MODI METRO: पीएम मोदी ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इसके साथ 660 करोड़ रुपये और टाटानगर, झारखंड में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी.


इस दौरान झारखंड के देवघर जिले में पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए बोले, 'आज सुबह, जब मैं रांची एयरपोर्ट पहुंचा, तो एक बहन ने करमा त्योहार का प्रतीक 'जाहवा' देकर मेरा स्वागत किया। इस त्योहार में बहनें अपने भाई की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं.

सप्त ज्योतिर्लिंग भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को कल विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस पर दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, वाविलपल्ली रामबाबू ने कहा 'काफी समय से, भारतीय रेलवे दक्षिण मध्य रेलवे से पर्यटक स्पेशल चला रहा है. यह विजयवाड़ा से चौथी और दक्षिण से 23वीं ऐसी विशेष ट्रेन है. मध्य रेलवे...यह विशेष ट्रेन सात 'ज्योतिर्लिंगों' को कवर करती है, आईआरसीटीसी यात्रियों को सुरक्षा और अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने में विशेष रुचि ले रहा है.

अगला लेख