Begin typing your search...
'महाकुंभ में दिखी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक...' PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
PM Modi: संसद में बजट सत्र का दूसरा सेशन चल रहा है. आज पीएम मोदी ने महाकुंभ लेकर कहा कि हम सब जानते हैं, गंगा जी को धरती पर लाने के लिए एक भगीरथ प्रयास लगा था, वैसा ही महाप्रयास इस महाकुंभ के भव्य आयोजन में भी हमने देखा है. युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ पहुंची और सवाल उठाने वालों को जवाब मिला.

( Image Source:
@BJP4India )
PM Modi: संसद में बजट सत्र का दूसरा सेशन चल रहा है. 10 मार्च से 4 अप्रैल तक यह सत्र चलेगा. मंगलवार 18 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने महाकुंभ पर चर्चा की. वहीं मणिपुर हिंसा, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, अमेरिकी टैरिफ समेत कई विषयों को लेकर विपक्ष ने काफी बवाल किया.
संसद में पीएम मोदी ने महाकुंभ लेकर कहा कि सिर्फ डेढ महीनों में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक देखने को मिली. इसके अवाला प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोला.
पीएम मोदी का संबोधन
- पीएम मोदी ने कहा कि हम सब जानते हैं, गंगा जी को धरती पर लाने के लिए एक भगीरथ प्रयास लगा था, वैसा ही महाप्रयास इस महाकुंभ के भव्य आयोजन में भी हमने देखा है.
- उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में युद्ध छिड़ा हुआ है. उस दौर में भार में एकजुटता का ये विराट प्रदर्शन हमारी ताकत है. पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए.
- प्रधानमंत्री ने कहा, हमने करीब डेढ़ महीने तक भारत में महाकुंभ का उत्साह देखा. साथ ही उमंग को अनुभव किया. हमने देखा कि कैसे असुविधा की चिंता से ऊपर उठते हुए, कोटि-कोटि श्रद्धालु श्रद्धा भाव से जुटे जो कि हमारी बहुत बड़ी ताकत है.
- उन्होंने कहा कि महाकुंभ से बहुत से अमृत निकले हैं. लेकिन एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है. महाकुंभ में देश के हर क्षेत्र से, हर कोने से आए ओर एक हो गए. सभी में एकजुटता देखने को मिली.
- उन्होंने कहा, पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने महसूस किया था कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है. इसके ठीक एक साल बाद महाकुंभ के इस आयोजन ने हम सभी के इस विचार को और दृढ़ किया है.
- प्रधानमंत्री ने संसद में अपनी मॉरिशस यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल डाला.
- उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ पहुंची और सवाल उठाने वालों को जवाब मिला.
- महाकुंभ से हमें प्रेरणा मिली कि हमारे यहां कई बड़ी-बड़ी नदियां हैं. हालांकि कई नदिनों में पानी सृकम हो रहा है और वह खतरे में हैं. कुंभ से प्रेरित होकर हमें 'नदी उत्सव' का विस्तार करना चाहिए. इससे नई पीढ़ी को जल संरक्षण का महत्व पता चलेगा.
- पीएम मोदी ने कहा, लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे.
- उन्होंने कहा कि जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का जयकारा लगा रहे थे तो 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखती है.