Begin typing your search...
कांग्रेस की सोच से नॉर्थ ईस्ट पीछे... PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,125 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास - 10 बड़ी बातें
Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि साल 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली. हमारा एक ही मंत्र है, 'नागरिक देवो भव:'

( Image Source:
@BJP4India )
PM Modi Arunachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर यात्रा पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने 5,125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण कदम है और रोजगार भी बढ़ेगा. प्रधानमंत्री ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, अब अरुणाचल प्रदेश देश का पावर सेंटर बनने वाला है. यह डबल इंजन सरकार का विशेष उदाहरण है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है और उनके कार्यकाल के दौरान कामों की कमियां गिनवाई.
PM मोदी के संबोधन की बातें
- पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया और कहा, अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है.
- प्रधानमंत्री ने कहा, आज मेरा अरुणाचल आना तीन चीजों के लिए विशेष हो गया है. पहला आज नवरात्रि के दिन आज मुझे ऐसे सुंदर पर्वतों का दर्शन करने मिला. दूसरी- आज देश में #NextGenGST सुधार लागू हुए हैं और तीसरी वजह आज के दिन परियोजना का उद्घाटन.
- पीएम मोदी ने कहा, आज से GST को हमने सिर्फ 2 स्लैब तक सीमित कर दिया है. यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत. यह GST बचत उत्सव आपके लिए बहुत यादगार बनने वाला है.
- उन्होंने कहा कि साल 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली. हमारा एक ही मंत्र है, 'नागरिक देवो भव:'
- कांग्रेस पर निशाना साधते कहा, कांग्रेस जैसे लोग सोचते थे, यहां इतने कम लोग हैं, लोकसभा की सिर्फ दो ही सीटें हैं, तो क्यों अरुणाचल पर ध्यान दिया जाए. कांग्रेस की सोच से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ.
- पीएम मोदी ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे.
- उन्होंने कहा, जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने इस अप्रोच को ही बदल दिया, जिन्हें कांग्रेस Backward district कहती थी, उन्हें हमने Aspirational district बनाया और वहां विकास को प्राथमिकता दी गई.
- उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिन गांवों को कांग्रेस लास्ट विलेज कहती थी, उन्हें हमने फर्स्ट विलेज माना. इसके अच्छे परिणाम आज हम देख रहे हैं.
- कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती. कांग्रेस की इस आदत से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ.