'जैसे जीवन में चेतना होती है, उसी तरह भाषा में भी चेतना होती है', हिंदी दिवस पर बोले PM
14 सितंबर 2024, आज पूरा देश हिंदी दिवस के रूप में जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है.

नई दिल्ली: 14 सितंबर 2024, आज पूरा देश हिंदी दिवस के रूप में जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, "जैसे जीवन में चेतना होती है, वैसे ही भाषा में भी चेतना होती है." उन्होंने हिंदी दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा, "हिंदी दिवस के मौके पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं."
भाषाओं की धरोहर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की सभी भाषाएं हमारे गौरव और धरोहर हैं. उन्होंने कहा, "जब तक हम अपनी भाषाओं को समृद्ध नहीं करेंगे, तब तक प्रगति संभव नहीं है. हिंदी का अन्य भारतीय भाषाओं के साथ गहरा और अटूट संबंध है. इस वर्ष हिंदी ने राजभाषा के रूप में 75 वर्ष पूरे किए हैं, और मुझे विश्वास है कि हिंदी सभी भाषाओं के साथ मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करेगी."
हिंदी दिवस का विशेष महत्व
गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "इस वर्ष का हिंदी दिवस विशेष है क्योंकि 14 सितंबर 1946 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था. यह हीरक जयंती का साल है और हम इसे बड़े धूमधाम से मना रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी ने देश में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन आज यह स्पष्ट है कि हिंदी और अन्य भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.
हिंदी: सभी भाषाओं की मित्र
अमित शाह ने हिंदी को सभी भारतीय भाषाओं का मित्र बताते हुए कहा, "चाहे वो गुजराती हो, मराठी हो, या तेलुगु, हर भाषा हिंदी को शक्ति प्रदान करती है और हिंदी भी उन भाषाओं को सशक्त बनाती है." उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदी और अन्य स्थानीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी में भाषण देकर इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाया है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में राजभाषा विभाग सभी भाषाओं में हिंदी से अनुवाद के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च करेगा. इस पोर्टल का उपयोग करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पत्र या भाषण का अनुवाद कम समय में किया जा सकेगा. हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, ताकि देश की इस प्रमुख भाषा की महत्ता और इतिहास को याद किया जा सके.
बीजेपी अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
वहीं बीजीपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समस्त देशवासियों को 'हिंदी दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ. हमारी संवेदना की प्रबल संवाहक हिंदी ने देश के विविधतापूर्ण समाज व संस्कृति को एकसूत्र में पिरोने के साथ शास्त्र, साहित्य, संगीत आदि माध्यमों से अभिव्यक्त होकर राष्ट्र के उत्कर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक जन-जन के संप्रेषण का यह माध्यम हमारी अमूल्य संपदा है. आइए, हम मिलकर राजभाषा हिंदी सहित देश के सभी समृद्ध भाषाओं के संवर्धन का संकल्प लें.