Begin typing your search...

'काश मैंने कॉरपोरेट करियर...' मोमोज स्टॉल की कमाई देख उड़ गए लोगों के होश, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है, जिसमें इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने अनोखा तरीका अपनाया की एक दिन में मोमोज वाले कितने पैसे कमा लेते होंगे. उनके इस वीडियो को अब तक करोड़ो लोगों ने देख लिया है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

काश मैंने कॉरपोरेट करियर... मोमोज स्टॉल की कमाई देख उड़ गए लोगों के होश, Video हुआ वायरल
X
( Image Source:  Social Media - instagram (sarthaksachdevva) )

सोशल मीडिया पर कोई चीज चुटकियों में वायरल हो सकती है ये तो सभी जानते हैं. एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है जिनका नाम सार्थक सचदेवा है ये जानना चाहते थे कि आखिर एक दिन में मोमोज स्टॉल का मालिक कितनी कमाई कर लेता होगा. इस सवाल का जवाब पाने के लिए उन्होंने एक शानदार तरीका खोजा उन्होंने खुद सड़क किनारे मोमोज स्टॉल लगाया और पूरे दिन की कमाई का खुलासा किया. उनके इस अनुभव ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई.

सार्थक ने अपने अनुभव का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में सार्थक खुद को पूरी तरह मोमोज विक्रेता के रूप में ढालते दिखते हैं. उन्होंने पहले मोमोज बनाने का बेसिक तरीका सीखा, फिर स्टॉल पर बढ़ती भीड़ के बीच काम शुरू किया. जैसे ही ऑर्डर मिलने लगे, वे खुद भी हैरान रह गए कि लोग मोमोज के लिए कितने उत्सुक हैं.

कितने में बिके मोमोज? जानें प्लेट के दाम

सार्थक ने स्टीम्ड मोमोज की प्लेट 60 रुपये में और तंदूरी मोमोज की प्लेट 80 रुपये में बेची. वीडियो में उन्होंने बताया कि पहले 90 मिनट में ही लगभग 55 प्लेट मोमोज बिक गए. शाम तक स्टॉल पर लंबी लाइनें लगी रहीं. चार घंटे में ही उन्होंने लगभग 121 प्लेट स्टीम्ड और 60-70 प्लेट तंदूरी मोमोज बेच डाले.

कमाई का अंदाजा लगाने के लिए सार्थक ने स्टॉल मालिक से बातचीत की. मालिक ने बताया कि लगभग 6,000 से 7,000 रुपये के खर्चों के बाद दिन का शुद्ध मुनाफा करीब 7,500 से 8,000 रुपये होता है. सार्थक ने अंदाजा लगाया कि इस तरह का मोमोज स्टॉल महीने में करीब 2.4 लाख रुपये और सालाना लगभग 30 लाख रुपये कमा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इससे पहले जब Dollychaiwala और vadapao girl वायरल हुई तब लोगों ने बहुत से कमेंट किए थे कि पढ़ाई लिखाई तो सब बेकार है, वो बस डिगरी है, चाय बेचकर ही करियर बन रहा है. तो यही सब कमेंट एक बार फिर मोड़ ले रहे हैं, लोगों ने मोमोज वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ने कहा- 'काश मैंने कॉरपोरेट करियर छोड़कर मोमोज स्टॉल खोला होता, तो आज किराए के घर में नहीं रहना पड़ता', वहीं दूसरे ने कहा- भाई तुझे फालो कर रहा हू, तू ही आगे करियर बनाना नीट वगैरह सब फालतू है. तो वहीं तीसरे ने कहा - तो भाई पढ़ाई छोड़ दू. इसी तरह अन्य लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं.

अगला लेख