सेक्स के बीच पार्टनर को आया हार्ट अटैक, बेसहारा छोड़ने के आरोप में शख्स पहुंचा सलाखों के पीछे
मुंबई में एक व्यक्ति को उसके साथी को बेसहारा छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, सेक्स के दौरान 54 वर्षीय मकान मालिक को हार्ट अटैक आया, लेकिन आरोपी घबराकर फरार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मुंबई के एल.टी. मार्ग पुलिस ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर 54 वर्षीय भवन मालिक के घर में लूटपाट करने और उनकी मौत का जिम्मेदार होने का आरोप है. मृतक हनुमान लेन, कलबादेवी का निवासी था और 16 फरवरी को उसका शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी-गली अवस्था में मिला.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक एक इमारत का मालिक था और उसने कई फ्लैट किराए पर दे रखे थे. वह अविवाहित था और अकेले रहता था. पुलिस को उसके घर की तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन गायब मिले. पड़ोसियों और किरायेदारों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक की किसी से नियमित बातचीत होती थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की गई.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबरों की जानकारी एकत्र की और आखिरकार एक लापता फोन के खरीदार तक पहुंची. खरीदार ने पुलिस को बताया कि उसे यह फोन किसने बेचा था. इस सुराग के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक समलैंगिक था और आरोपी के साथ शारीरिक संबंधों में था. 14 फरवरी को जब वे आपसी सहमति से संबंध बना रहे थे, तब मृतक अचानक बेहोश हो गया. घबराए आरोपी ने उसे चिकित्सा सहायता दिलाने के बजाय वहां से भागना उचित समझा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जब मृतक को तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी, तब आरोपी ने उसे बेसहारा छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी एक ऑफिस बॉय के रूप में काम करता था और बोरीवली ईस्ट में रहता था. वह कुछ महीने पहले मृतक के संपर्क में आया था. पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. मामले की आगे जांच जारी है.