Begin typing your search...

'तीन घंटे के अंदर तुझे कच्चा चबा जाऊंगा',पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मिली धमकी

पप्पू यादव ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का खुलकर समर्थन किया था और माना जा रहा है कि हालिया धमकी उसी का जवाब है. धमकी में उनकी रेकी से लेकर उन्हें जान से मरने तक की बात कही गई है. इसमें ये भी कहा गया कि लगातार फोन करने के बाद वो फोन नहीं उठा रहे हैं, जिससे बिश्नोई गैंग नाराज है.

तीन घंटे के अंदर तुझे कच्चा चबा जाऊंगा,पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मिली धमकी
X
Pappu Yadav vs Bishnoi gang
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 28 Oct 2024 1:29 PM IST

Pappu Yadav receives death threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का समर्थन करना अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पु यादव को भारी पड़ रहा है. दरअसल, मामले मेंपप्पू यादव को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बार-बार धमकियां मिल रही हैं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. उन्होंने डीजीपी आलोक राज से शिकायत की, जिन्होंने मामले की जानकारी पूर्णिया आईजी को दी.

राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने कहा, 'मुझे लॉरेंस के नाम पर धमकी दी गई है. इस संबंध में बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गई है. मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मामला शेयर किया है. बार-बार मिल रही धमकियों से मैं परेशान हूं, क्योंकि मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है. सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है.'

कॉल करने वाले ने क्या कहा?

धमकी देने वाले कहा कि भाई ने जेल में जैमर बंद करवाकर तूझे कॉल करवाए थे और तूमने फोन नहीं उठाया. इसके लिए एक लाख रुपये प्रतिघंटा का खर्च आ रहा है. इसके बाद कॉल करने वाले ने पप्पू यादव के सभी ठिकानों का पता बताते हुए कहा कि वह लगातार पप्पू यादव की रेकी कर रहा है और उसे जान से मार डालेगा

वॉट्सऐप पर दी गई धमकी

अज्जू लॉरेंस नाम के इस व्यक्ति ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए यादव को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी. जिस अकाउंट से कॉल आया वह एक बिजनेस अकाउंट है, जिसका नंबर 9399508089 है.

पप्पू यादव ने सलमान के समर्थन में क्या कहा था?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को मिल रही धमकी और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि मुंबई से वापस लौट रहा हूं. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म एक्टर सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना! उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर हैं. अपना काम और इंसानियत को पहले बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.

अगला लेख