Begin typing your search...

SEX की डिमांड करने वाले 'राहुल' पर कांग्रेस का एक्शन, ट्रांस महिला और इस एक्ट्रेस ने लगाए थे ये आरोप

Palakkad News: राहुल ममकूटथिल पर एक ट्रांसजेंडर वकील, एक अभिनेत्री और एक लेखिका ने गंभीर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. अब कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए राहुल को पार्टी से निलंबित कर दिया है. अगले साल अप्रैल-मई में केरल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है.

SEX की डिमांड करने वाले राहुल पर कांग्रेस का एक्शन, ट्रांस महिला और इस एक्ट्रेस ने लगाए थे ये आरोप
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 25 Aug 2025 12:28 PM IST

Rahul Mamkootathil: कांग्रेस ने अपने केरल के पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटथिल को निलंबित कर दिया है. नेता लंबे समय से यौन शोषण के आरोप में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. अब पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए यह फैसला लिया है. उनसे खुद इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी. उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने उन्हें निकाल दिया.

राहुल ममकूटथिल ने इससे पहले राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वह कांग्रेस संसदीय दल का हिस्सा नहीं रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से भी दूर रहने का सख्त निर्देश दिया है.

पार्टी से बाहर हुआ राहुल

कांग्रेस विधायक के पद पर रहते हुए रेप के आरोप लगने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. पलक्कड़ की जनता विरोध में आई वहीं भाजपा ने भी पार्टी पर हमला बोला. जनता के गुस्से को देखते हुए कांग्रेस ने राहुल को पार्टी से निकाल दिया. अगले साल अप्रैल-मई में केरल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. चुनाव में जनता के आक्रोश का सामना न करना पड़े, इसलिए सही समय पर राहुल को निलंबित कर दिया गया.

क्या है राहुल ममकूटथिल पर आरोप?

राहुल ममकूटथिल पर एक ट्रांसजेंडर वकील, एक अभिनेत्री और एक लेखिका ने गंभीर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. मॉडल रिनी ऐन जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने बताया कि ममकूटथिल ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया और अश्लील मैसेज भेजे. एक ट्रांस महिला अवन्तिका ने आरोप लगाया कि उन्होंने ममकूटथिल से रेप की फैंटेसी का ज़िक्र किया.

आरोप में कहा कि मैं तुम्हारा रेप करना चाहता हूं. विवाद से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया, जिसमें कथित रूप से ममकूटथिल एक महिला पर गर्भपात कराने का दबाव डालते और धमकी देते सुनाई दिए. उसमें वह कहते सुनाई दिए तेरी जान पर बनी है और कुछ सेकंड में मार डालूंगा.

आरोपों पर ममकूटथिल का बयान

ममकूटथिल ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस को अपनी फ्रेंड बताया और कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत होती है तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे. क्योंकि महिला ने उनका नाम नहीं लिया. वह मेरी दोस्त है. नेता ने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मुझे बचाने की जरूरत नहीं. हालांकि अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

India News
अगला लेख