तिरंगा लेकर झूम उठे पाकिस्तानी, भारत की जीत का मनाया जश्न, देखें वायरल VIDEO
शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीव प्रदर्शन किया. पुरुष और महिला टीमों ने अपने-अपने वर्गों में पोडियम स्थान प्राप्त किया है. भारत इस उपलब्धि का जश्न मना रहा था, जिसमें पाकिस्तान की टीम के सदस्य भी शामिल होते नजर आए. पाकिस्तान के शतरंज खिलाड़ी के इस कदम ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद कितना ही बड़ा क्यों न हो, लेकिन खेल के मामले में दोनों देशों के लोग सरहदें पार करते जरूर नजर आ जाते हैं. दोनों देशों के नागरिकों में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. अब शतरंज ओलंपियाड 2024 के बीच यह ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीव प्रदर्शन किया. पुरुष और महिला टीमों ने अपने-अपने वर्गों में पोडियम स्थान प्राप्त किया है. भारत इस उपलब्धि का जश्न मना रहा था, जिसमें पाकिस्तान की टीम के सदस्य भी शामिल होते नजर आए.
हाथ में लिया भारतीय झंडा
भारतीय खिलाड़ी शतरंज ओलंपियाड जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी पाकिस्तान की टीम के सदस्य भारतीय टीम के सदस्यों के साथ खड़े होकर हाथ में तिरंगा लिए नजर आए. जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के शतरंज खिलाड़ी के इस कदम ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दोनों सीमाओं से आया रिएक्शन
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच होता है, दोनों सीमाओं से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आती है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर भी लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'जब ये हुआ! वे हमारे ट्राई कलर के अंतर्गत हैं. यह देखकर अच्छा लगा, कुछ बनने से पहले कभी वे भारतीय थे.' दूसरे ने लिखा, 'आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि वही पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी हाल ही में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी फाइनल में चीन का समर्थन कर रहे थे. वहीं एक ने कहा, 'सांप को दूध पिलाने का कोई मतलब नहीं है, हमारे फौजी रोज आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना बलिदान देते हैं.'
पहले थामा था चीन का झंडा
इससे पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की वीडियो सामने आई थी. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के खिलाफ चीन का झंडा लिए नजर आए थे. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो ने इंटरनेट पर नकारात्मक भावना पैदा की थी जबकि शतरंज की घटना के बिल्कुल उलट है.
खिलाड़ियों से मिले खेल मंत्री
शतरंज ओलंपियाड 2024 में डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रग्गनानंदा ने स्लोवेनिया के खिलाफ पुरुषों के फाइनल राउंड में निर्णायक जीत हासिल की. महिला टीम ने अजरबैजान को हराकर देश के लिए इस स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक जीता. गुरुवार को खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत की विजयी टीमों ने बुडापेस्ट में अपनी सफलता के बाद से मुलाकात की. मंडाविया ने कहा, "वैश्विक मंच पर जीतकर आपने न केवल पूरे देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि हमारी पारंपरिक विरासत को भी सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि "भारत सरकार एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो सभी खेल विधाओं में प्रतिभा को प्रोत्साहित और पोषित करे. हम चाहते हैं कि हमारे एथलीट विश्व मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित हों और देश का नाम रोशन करें."