Begin typing your search...

'शांति नहीं तो बातचीत नहीं', जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की हुंकार से थर्राया पाकिस्तान

Amit Shah: अमित शाह ने शुक्रवार शाम को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस और पीडीपी पर भी जमकर हमला किया है.

शांति नहीं तो बातचीत नहीं, जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की हुंकार से थर्राया पाकिस्तान
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 7 Sept 2024 1:46 PM

Jammu & Kashmir Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने चुनावी सभा के दौरान रैली को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस बात को लेकर भी साफ कर दिया है कि जब तक जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से शांति बहाल नहीं होगी तब तक पाकिस्तान से बात संभव नहीं है.

अमित शाह ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पर उनके इस चुनावी वादे को लेकर निशाना साधा कि यदि पीडीपी सत्ता में आती है तो वे सीमा पार व्यापार बहाल करेंगी. उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि वे सीमा पार व्यापार शुरू करेंगे और इसका लाभ सीधे आतंकवादी गतिविधियों में जाएगा. वे कहते हैं कि वे पाकिस्तान से बात करेंगे. मैं आज यह कहता हूं कि जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी.'

दो झंडे नहीं बल्कि एक तिरंगे के नीचे होगा चुनाव -अमित शाह

अमित शाह ने आगामी चुनावों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मतदाता पहली बार दो नहीं बल्कि एक झंडे की छाया में वोट डालेंगे. उन्होंने कहा, 'आगामी चुनाव ऐतिहासिक है। इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर के मतदाता दो झंडों की छाया में नहीं बल्कि एक तिरंगे के नीचे वोट देंगे. दो प्रधानमंत्री नहीं होंगे बल्कि केवल एक ही होगा, जिसे पूरा देश चुनेगा. वह प्रधानमंत्री मोदी हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.'

राहुल गांधी लोगों को गुमराह न करें -अमित शाह

गृह मंत्री ने कांग्रेस को जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा इस क्षेत्र में दलितों और अन्य समुदायों के आरक्षण को छूने नहीं देगी. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी , मेरी बात ध्यान से सुनिए. चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें. हम आपको पहाड़ी, बकरवाल और दलितों के आरक्षण को छूने नहीं देंगे.' उन्होंने कहा, 'वे कहते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देंगे. मैं आज यह कहता हूं कि कोई भी शक्ति जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल नहीं कर सकती. मैंने कहा है कि हम चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देंगे. राहुल गांधी, लोगों को गुमराह न करें.'

India
अगला लेख