VIDEO: छटपटाने लगा PAK! पानी बहेगा या तुम्हारा खून, सिंधु पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी; भारत ने कहा- एक भी बूंद नहीं मिलेगा...
सिंधु जल संधि को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि 'या तो सिंधु में हमारा पानी बहेगा या भारत का खून, इसके जवाब में भारत ने साफ कर दिया कि अब पाकिस्तान को सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा.

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के सहयोगी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने सिंधु नदी के किनारे खड़े होकर खुलेआम धमकी दी- 'या तो इस नदी में हमारा पानी बहेगा या भारत का खून.'
ज़रदारी ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले के बाद कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान पर पहलगाम हमले का झूठा आरोप लगाकर अपनी नाकामी छुपा रही है, उन्होंने कहा, 'भारत ने खुद इस संधि में माना है कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है. हम यहां सिंधु किनारे खड़े होकर बता देना चाहते हैं- ये नदी हमारी थी, है और रहेगी.'
भारत का जवाब- 'एक बूंद भी नहीं जाएगा पाकिस्तान'
भारत ने इस पर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए ऐलान किया है कि पाकिस्तान को अब सिंधु का एक भी कतरा पानी नहीं मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उच्चस्तरीय बैठक में इस पर एक ठोस रोडमैप तैयार किया गया है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि सरकार तीन स्तरों- तात्कालिक, मध्यावधि और दीर्घकालिक - पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'जल्द ही नदियों की सिल्टिंग हटाई जाएगी और पानी को रोकने व मोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी.'
जम्मू-कश्मीर से भी आया विरोध का स्वर
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस संधि को 'अन्यायपूर्ण दस्तावेज़' करार देते हुए कहा कि यह घाटी के लोगों के हक में कभी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अब जो रुख अपनाया है, वो सराहनीय है. यह घटनाक्रम उस आतंकी हमले के बाद सामने आया है जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ बताया था, जिसके बाद सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया.