सीमा पार पति की दूसरी शादी से टूटी पाकिस्तानी महिला, PM मोदी से लगाई इंसाफ की पुकार, कहा - 'मेरे सपने, मेरी जिंदगी सब…'
पाकिस्तान मूल की महिला निकिता ने आरोप लगाया है कि उसके भारतीय पति विक्रम नागदेव ने कराची में हुई शादी के पांच साल बाद दिल्ली में दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता ने रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उसने बताया कि बिना तलाक लिए पति के इस हरकत से मेरे सारे सपने बिखर गए. अब आप से न्याय मिलने का भरोसा है.
पाकिस्तानी मूल की महिला निकिता की पांच साल पहले कराची में मोहब्बत और भरोसे के साथ हुई. वो शादी अब उसके लिए दर्द और धोखे की कहानी बन गई है. पाक मूल की एक महिला ने दावा किया है कि उसका पति विक्रम नागदेव उसे छोड़कर दिल्ली में दूसरी शादी कर चुका है. टूटे दिल के साथ उसने अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की अपील की है. साथ ही कहा कि अब आप पर ही भरोसा है.
पीड़ित महिला निकिता के अनुसार उसकी शादी पांच साल पहले कराची में विक्रम नागदेव से हुई थी. दोनों परिवारों की रजामंदी से निकाह/विवाह हुआ था और शादी के बाद कुछ महीनों तक रिश्ता सामान्य चलता रहा. महिला का दावा है कि दोनों ने साथ में भविष्य की कई योजनाएं भी बनाई और भारत में बसने का वादा भी किया गया. करीबियों ने बताया कि विक्रम दिल्ली लौटते ही बदल गए.
महिला के मुताबिक कुछ समय बाद विक्रम दिल्ली आ गए और धीरे-धीरे उनका व्यवहार बदलने लगा. फोन कॉल कम हुई, संपर्क टूटता गया और उन्होंने किसी भी तरह का आर्थिक या भावनात्मक सहयोग देना बंद कर दिया. पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि महिला ने कई बार पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार बहाने मिलते रहे.
दिल्ली में की दूसरी शादी
पीड़िता का आरोप है कि विक्रम नागदेव ने दिल्ली में किसी अन्य महिला से शादी कर ली है. यह जानकारी उसे सोशल मीडिया और रिश्तेदारों के जरिए मिली है. वह कहती है, “मैंने सब कुछ छोड़ा था… मेरे भरोसे का यही इनाम मिला? मेरे पति ने मुझे मिटा दिया.”
PM मोदी से भावुक अपील
अपने बयान में महिला ने रोते हुए कहा कि उसका कोई सहारा नहीं है और वह चाहती है कि भारत सरकार उसे न्याय दिलाए. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित वीडियो में कहा - “मोदी साहब, मैं इंसाफ चाहती हूं… मेरी शादी को मान्यता दिलाएं और मेरे पति को जवाबदेह बनाएं.” वह दोनों देशों के कानूनों के तहत कार्रवाई और अपने अधिकारों की मांग कर रही है.
इस मामले में समस्या यह है कि इस केस में पति और पत्नी दोनों पाकिस्तानी नागरिक है. पाकिस्तानी नागरिक विक्रम नागदेव लॉन्ग वीजा के आधार पर इंडिया में रहता है. जहां तक पीड़िता के आरोपियों की बात है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय विवाह कानून, दूसरी शादी धोखा देने के आरोप और दस्तावेजों प्रमाण व अन्य तथ्य जांच का विषय होते हैं. निकिता यदि आधिकारिक शिकायत दर्ज कराती है, तो मामला भारत और पाकिस्तान दोनों जगह कानूनी प्रक्रिया में जा सकता है.
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता ने आरोप लगाया कि उसने 26 जनवरी, 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार इंदौर में लॉन्ग-टर्म वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानी मूल के विक्रम नागदेव से शादी की थी. एक महीने बाद 26 फरवरी को विक्रम उसे भारत ले आया, लेकिन कुछ ही महीनों में निकिता का कहना है कि उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.
9 जुलाई, 2020 को उसे वीजा की तकनीकी दिक्कत का बहाना बनाकर अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया गया और जबरदस्ती पाकिस्तान वापस भेज दिया गया. तब से वह दावा करती है कि विक्रम ने उसे वापस लाने की कभी कोशिश नहीं की. उसने अपने भावुक वीडियो संदेश में कहा, "मैं उससे मुझे भारत बुलाने की गुजारिश करती रही, लेकिन उसने हर बार मना कर दिया."
अब कराची से अपने वीडियो में निकिता ने गुहार लगाई, "अगर आज न्याय नहीं मिला, तो महिलाओं का न्याय से विश्वास उठ जाएगा. कई लड़कियां अपने ससुराल में शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करती हैं. मैं सभी से मेरे साथ खड़े होने की गुजारिश करती हूं."





