Begin typing your search...

हमारे देवता LGBTQ+ को नहीं मानते....फेमस मैथोलॉजिस्ट Seema Anand ने समलैंगिक बेटे को शर्मिंदा करने वाले पिता पर जताया गुस्सा!

सीमा ने शुरुआत में अपने होस्ट के सम्मान में खुद को शांत रखने की कोशिश की. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. उस व्यक्ति ने आगे जो कहा, 'वह सीमा के मुताबिक, किसी भी माता-पिता के मुंह से निकलने वाली सबसे घिनौनी और अमानवीय बात थी.'

हमारे देवता LGBTQ+ को नहीं मानते....फेमस मैथोलॉजिस्ट Seema Anand ने समलैंगिक बेटे को शर्मिंदा करने वाले पिता पर जताया गुस्सा!
X
( Image Source:  Instagram : seemaanandstorytelling )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Oct 2025 7:50 AM IST

फेमस मैथोलॉजिस्ट और स्टोरीटेलर सीमा आनंद अपने बेबाक और सोचने पर मजबूर कर देने वाले विचारों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसे माता-पिता के रवैये पर कड़ी नाराज़गी जताई, जिसने अपने समलैंगिक बेटे को पब्लिकली रूप से शर्मिंदा किया. सीमा ने इस पूरे किस्से को अपने इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिए शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिवाली पूजा और डिनर पार्टी के दौरान घटी एक घटना का ज़िक्र किया. एक ऐसी घटना जिसने उन्हें हैरान, दुखी और गुस्से से भर दिया.

वीडियो की शुरुआत में सीमा आनंद ने बड़ी शांति से उस शाम का डिस्क्राइब किया. उन्होंने बताया कि वह दिवाली पूजा में शामिल हुई थीं और बाद में एक करीबी मित्र के घर डिनर गेट-टुगेदर में गईं. वहां मौजूद लोगों में एक व्यक्ति भी था, जिसने अपने बेटे की लैंगिक पहचान को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कही. सीमा ने बताया, 'वो आदमी बहुत गर्व से कह रहा था आप जानते हैं, मेरा बेटा समलैंगिक है और मैंने उसे इस पूजा में आने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि हमारे देवता समलैंगिकता में विश्वास नहीं करते.'

सबसे घिनौनी और अमानवीय बात

सीमा ने शुरुआत में अपने होस्ट के सम्मान में खुद को शांत रखने की कोशिश की. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. उस व्यक्ति ने आगे जो कहा, 'वह सीमा के मुताबिक, किसी भी माता-पिता के मुंह से निकलने वाली सबसे घिनौनी और अमानवीय बात थी.' वह बोला, 'जानती हैं, मुझे सबसे ज़्यादा घिन किस बात से आती है? जब मैं कल्पना करता हूं कि वो (समलैंगिक लोग) बिस्तर पर क्या करते हैं.' बस, यहीं पर सीमा का धैर्य टूट गया. उन्होंने बताया कि वह अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं और उस व्यक्ति पर सीधे और तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी.

सीमा का टूटा धैर्य

उन्होंने कहा, 'हे भगवान! तुम कितने विकृत इंसान हो! कौन अपने बच्चे को लेकर ऐसी कल्पना कर सकता है? ये तो सबसे बीमार सोच है!. इसके बाद सीमा ने उस व्यक्ति से सीधे कहा कि उसने पिता कहलाने का हक खो दिया है. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए उन सभी माता-पिताओं को एक मजबूत मैसेज दिया जो अपने LGBTQ+ बच्चों को अस्वीकार करते हैं या उन्हें शर्मिंदा करते हैं.

उसे यह देखकर तकलीफ होती होगी

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आपके बेटे को उसकी चुनी हुई ज़िंदगी में बहुत सारी खुशियां और शांति मिले और आप अपनी बाकी ज़िंदगी उसके खुश रहने को देखकर जलते रहें क्योंकि आपको यही चीज़ सबसे ज़्यादा तकलीफ देती है.' सीमा आनंद का यह वीडियो 22 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था और कुछ ही घंटों में तीन लाख से अधिक बार देखा गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर इस पर जोशभरी चर्चाएं शुरू हो गईं. लोगों ने सीमा की क्लैरिटी और अडवेंचरउस एटीट्यूड की जमकर तारीफ की.

यूजर्स का रिएक्शन

एक यूज़र ने लिखा, 'उम्मीद है कि ऐसे पिता के बावजूद वह बेटा अपनी ज़िंदगी में रोशनी और सुकून पाए.' एक अन्य यूज़र ने कहा, 'बहुत अच्छा किया आपने! आपने वो कहा जो हर किसी को कहना चाहिए था.' कई लोगों ने अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की कि आखिर ऐसे लोगों को बच्चे पालने का अधिकार कैसे मिलता है. किसी ने लिखा, 'ऐसे लोगों को माता-पिता बनने की अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए.' वहीं, कुछ ने सीमा के सेल्फ-कन्ट्रोल और संयमित तरीके से गुस्सा व्यक्त करने की तारीफ की. एक फॉलोअर ने कमेंट किया, 'आप कमाल की हैं! लेकिन बताइए, जब कोई इतनी बकवास बातें करता है, तो आप कैसे शांत रहती हैं? मुझे तो आपकी ये ट्रिक्स सीखनी हैं.' सीमा आनंद का यह वीडियो सिर्फ एक इंसिडेंट नहीं, बल्कि एक सोशल मैसेज बन गया है. उन्होंने अपने मंच का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि लव, एक्सेप्टेन्स और ह्यूमैनिटी किसी भी धर्म या समाज के दायरे में नहीं बंधते.

Viral Video
अगला लेख