Begin typing your search...

ऑपरेशन सिंदूर, तबाह आतंकी कैंपों की तस्‍वीरें, जल संरक्षण और राष्‍ट्रवाद; मन की बात के 122वें संस्‍करण में क्‍या-क्‍या? 10 Points में समझें

'मन की बात' के 122वें एपिसोड में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया. उन्होंने पहली बार पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों की तबाही की तस्वीरें साझा कीं और इसे बदलते भारत की झलक बताया. जल संरक्षण, स्टार्टअप्स, डिजिटल शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई गई. तिरंगा यात्राओं और युवाओं की भागीदारी को सराहते हुए, पीएम ने ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को सबमें प्रोत्साहित किया.

ऑपरेशन सिंदूर, तबाह आतंकी कैंपों की तस्‍वीरें, जल संरक्षण और राष्‍ट्रवाद; मन की बात के 122वें संस्‍करण में क्‍या-क्‍या? 10 Points में समझें
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 25 May 2025 3:52 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण में एक बदले हुए, आत्मविश्वासी और मजबूत भारत की तस्वीर पेश की. इस बार का कार्यक्रम 'ऑपरेशन सिंदूर' के बहाने देश की सैन्य ताकत, आत्मनिर्भरता और जनभागीदारी की कहानी कहता नजर आया. पीएम मोदी ने पहली बार इस सैन्य ऑपरेशन के विजुअल्स साझा करते हुए बताया कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.

उन्होंने इस कार्रवाई को सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि बदलते भारत की सोच का प्रतीक बताया. इसके अलावा उन्होंने देशवासियों से जल संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण रक्षा और शिक्षा में तकनीकी अपनाने की अपील की. 'तिरंगा यात्राओं' और युवाओं की जागरूक भागीदारी का ज़िक्र कर उन्होंने भारत में उठते राष्ट्रवाद और सामाजिक जिम्मेदारी को भी सराहा. यह एपिसोड देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और नागरिक चेतना का अद्भुत संगम रहा.

  1. पीएम मोदी ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर का सार्वजनिक उल्लेख किया, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. उन्होंने इसे सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि "बदलते भारत का चेहरा" बताया. उन्होंने कहा, "इस ऑपरेशन ने भारत की सैन्य ताकत, आत्मनिर्भरता और साहस की दुनिया को नई झलक दिखाई है."
  2. पीएम ने तबाह किए गए आतंकी अड्डों की दुर्लभ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जले हुए बंकर, टूटे हुए हथियार और मलबा दिखाई दिया. यह भारत की एयरस्ट्राइक की पारदर्शिता और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
  3. प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में प्रयुक्त हथियार, ड्रोन्स और तकनीक अधिकतर भारत में बनी थीं. उन्होंने कहा, "हमारे इंजीनियरों और तकनीशियनों की मेहनत, 'मेड इन इंडिया' टेक्नोलॉजी की ताकत इस जीत में झलकती है."
  4. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में हजारों लोगों ने तिरंगा यात्राएं निकालीं, खासकर छोटे शहरों और गांवों में. पीएम ने बताया कि चंडीगढ़ से वायरल हुए वीडियो में युवाओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने की इच्छा जताई.
  5. पीएम मोदी ने देशवासियों से जल बचाने की अपील की. उन्होंने कहा, "जल संकट को रोकने के लिए हर नागरिक को छोटे-छोटे कदम उठाने होंगे, जैसे वर्षा जल संचयन, टपक सिंचाई, और पानी की बर्बादी से बचाव."
  6. पीएम ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पौधे लगाना, छायादार पेड़ बचाना और सौर ऊर्जा को अपनाना हमारे पर्यावरण के लिए जरूरी है. उन्होंने बताया कि कई गांवों और पंचायतों ने सोलर पावर से अपने गांवों को रोशन किया है.
  7. प्रधानमंत्री ने देश में उभरते युवाओं के स्टार्टअप्स की सराहना की जो कृषि, स्वास्थ्य और जलवायु जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन ला रहे हैं. उन्होंने कहा, "युवाओं की सोच और तकनीक का मेल भारत के विकास को रफ्तार दे रहा है."
  8. पीएम मोदी ने बताया कि देश के दूरदराज इलाकों में भी अब बच्चों को डिजिटल लर्निंग और स्मार्ट क्लासेस का लाभ मिल रहा है. उन्होंने शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल को "बदलते भारत की दिशा" बताया.
  9. प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को सतत बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, "स्वच्छता सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और आत्मगौरव का प्रतीक है."
  10. कार्यक्रम का समापन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज का भारत जागरूक भी है और आत्मनिर्भर भी. हमें सिर्फ एक मंत्र को याद रखना है – भारत पहले, राष्ट्र पहले."
नरेंद्र मोदी
अगला लेख