Begin typing your search...

VIDEO: एनकाउंटर से पहले आखिरी वीडियो कॉल पर मां बोली, 'बेटा, सरेंडर कर दो'; आतंकी बोला- पहले आर्मी को आने...

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एनकाउंटर से पहले आतंकी आमिर नज़ीर वानी ने अपनी मां से आखिरी वीडियो कॉल पर बात की. वीडियो में आमिर की मां उसे आत्मसमर्पण करने के लिए भावुक अपील करती दिखीं, लेकिन आमिर ने कहा – 'पहले आर्मी को आने दो, फिर देखूंगा.

VIDEO: एनकाउंटर से पहले आखिरी वीडियो कॉल पर मां बोली, बेटा, सरेंडर कर दो; आतंकी बोला- पहले आर्मी को आने...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 May 2025 5:08 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी आमिर नज़ीर वानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह एके-47 राइफल पकड़े हुए अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है, जबकि उसकी मां उसे आत्मसमर्पण करने के लिए भावुक अपील करती दिख रही है. लेकिन आमिर ने अपनी मां की गुहार ठुकरा दी.

वीडियो में आमिर की मां उसे समझाती हैं - 'बेटा, अब भी वक्त है… सरेंडर कर दो.' इस पर आमिर जवाब देता है, “पहले आर्मी आने दो, फिर देखूंगा. आमिर नज़ीर वानी, आसिफ अहमद शेख और यावर अहमद भट - ये तीनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी थे, जिन्हें पुलवामा जिले के त्राल के नादिर गांव में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ढेर कर दिया.

मुठभेड़ के दौरान आमिर ने घर के अंदर से ही आखिरी वीडियो कॉल की थी. कॉल के दौरान न सिर्फ उसने अपनी मां और बहन से बात की, बल्कि अपने साथी आतंकी आसिफ की बहन से भी बातचीत की. आसिफ की बहन ने कॉल पर अपने भाई के बारे में जानकारी मांगी थी. गौरतलब है कि आसिफ वही आतंकी था, जिसके त्राल स्थित घर को सुरक्षा बलों ने पहले ही IED धमाके से उड़ा दिया था. उस समय यह कार्रवाई आतंकियों पर दबाव बनाने और उनकी कमर तोड़ने के उद्देश्य से की गई थी.

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ शुरू होने से पहले आतंकियों को सरेंडर करने का पूरा मौका दिया. स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवानों ने आतंकी ठिकाने को घेरने के बाद बार-बार सरेंडर की पेशकश की, लेकिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण की बजाय गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकी मारे गए और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक समाप्त किया गया. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश में शामिल थे और हाल ही में हुए कुछ हमलों से इनका संबंध भी हो सकता है.

एयर स्ट्राइकपाकिस्तान
अगला लेख