Begin typing your search...

चली गई ओली सरकार, फिर भी धधक रहा नेपाल! पूर्व PM की पत्नी की जिंदा जलकर मौत- पढ़ें Top Updates

नेपाल इन दिनों भयानक राजनीतिक संकट और जन-आक्रोश से गुजर रहा है. सोशल मीडिया बैन को लेकर भड़के विरोध प्रदर्शनों ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि राजधानी काठमांडू आग और धुएं से भर गई. इसी बीच, पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी, रबी लक्ष्मी चित्रकार की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके घर पर किए गए हमले और आगजनी के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

चली गई ओली सरकार, फिर भी धधक रहा नेपाल! पूर्व PM की पत्नी की जिंदा जलकर मौत- पढ़ें Top Updates
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Sept 2025 12:22 AM IST

नेपाल इन दिनों भयानक राजनीतिक संकट और जन-आक्रोश से गुजर रहा है. सोशल मीडिया बैन को लेकर भड़के विरोध प्रदर्शनों ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि राजधानी काठमांडू आग और धुएं से भर गई. इसी बीच, पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी, रबी लक्ष्मी चित्रकार की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके घर पर किए गए हमले और आगजनी के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इस हिंसा ने न केवल जनता को बल्कि सत्ता के गलियारों को भी हिला दिया. सिंह दरबार, राष्ट्रपति भवन और संसद सहित कई राजनीतिक और सरकारी इमारतों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. हालात इतने बिगड़े कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सेना की मदद से सुरक्षित बाहर निकाले गए.

नेपाल को लेकर क्या बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने नेपाल में चल रहे हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए लिखा कि, आज दिनभर के दौरे से लौटने के बाद सुरक्षा संबंधी मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में नेपाल की घटनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है. कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है, जिससे मेरा मन अत्यंत व्यथित है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि बेहद महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि शांति और व्यवस्था बनाए रखें.

हिंसक प्रदर्शन में पूर्व पीएम की पत्नी की मौत

काठमांडू के दल्लू इलाके में उपद्रवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के आवास को निशाना बनाया. घर में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई, जिसमें रबी लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं. परिवार के लोगों ने उन्हें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सोशल मीडिया बैन से भड़का जन-आक्रोश

नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए. हालांकि बाद में प्रतिबंध हटाया गया, लेकिन गुस्सा शांत नहीं हुआ. लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप धारण कर लिया. अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

पीएम आवास से लेकर संसद तक धधकी आग

प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार, शीतल निवास, संसद भवन और कई नेताओं के निजी आवासों को आग के हवाले कर दिया. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' व शेर बहादुर देउबा के घरों पर भी हमले हुए. बताया जा रहा है कि देउबा और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री अर्जुना राणा देउबा पर भी हमला हुआ.

इस्तीफा देने पर मजबूर हुए पीएम ओली

तेजी से बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम ओली ने सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल से मुलाकात की. सेना ने साफ कर दिया कि स्थिति तभी नियंत्रित होगी जब वह पद छोड़ देंगे. इसके बाद ओली ने इस्तीफा दे दिया और कहा कि 'मैंने देश के संकट का समाधान खोजने के लिए यह कदम उठाया है. हिंसा किसी भी रूप में राष्ट्रीय हित में नहीं है. हमें संवाद और शांति का रास्ता अपनाना होगा.'

सेना की तैनाती और हवाई निकासी

स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख सेना ने मोर्चा संभाल लिया. करीब दर्जनभर हेलिकॉप्टर से मंत्रियों को सुरक्षित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले जाया गया. पांच सैन्य हेलिकॉप्टर भी प्रमुख मंत्रियों की निकासी में लगे. बाद में हवाई अड्डा बंद कर दिया गया और सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

नेपाल की राजनीति पर गहराया संकट

पूर्व पीएम की पत्नी की मौत और प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद नेपाल की राजनीति में नई अनिश्चितता पैदा हो गई है. सेना और शीर्ष अधिकारियों ने नागरिकों से संयम बरतने और संवाद के जरिए समाधान निकालने की अपील की है. लेकिन, राजधानी काठमांडू में अब भी आग और धुएं के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

अगला लेख