Begin typing your search...

TMC की निलंबित छात्र नेता की AI न्यूड तस्वीर Viral! पुलिस स्टेशन जाकर पार्टी पर लगाया ये आरोप

टीएमसी की निलबिंत छात्र नेता राजन्या हलदार ने पार्टी के कुछ सदस्यों पर AI से बनाई गई उनकी सेमी-न्यूड तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा कि ये साजिश उन्हें बदनाम करने की है. राजन्या ने यह भी कहा कि वह आरोपियों के नाम उजागर करने को तैयार हैं.

TMC की निलंबित छात्र नेता की AI न्यूड तस्वीर Viral! पुलिस स्टेशन जाकर पार्टी पर लगाया ये आरोप
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 July 2025 5:00 PM IST

TMC कांग्रेस की पूर्व छात्र नेत्री राजन्या हलदार, जिन्हें पिछले वर्ष पार्टी से निलंबित कर दिया गया था अब वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक AI-जेनरेटेड डीपफेक सेमी-न्यूड तस्वीर, जिसे लेकर उन्होंने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि यह तस्वीर कुछ पार्टी के जूनियर सदस्यों द्वारा जानबूझकर एडिट कर सोशल मीडिया और पार्टी ग्रुप में वायरल की गई है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. राजन्या ने इस पूरे प्रकरण को एक 'राजनीतिक साजिश' करार दिया है और साफ शब्दों में कहा है कि वे न केवल जिम्मेदार लोगों के नाम जानती हैं, बल्कि यदि पुलिस चाहे तो वह उन्हें सामने भी ला सकती हैं.

'अब कानून तय करेगा सही और गलत': राजन्या का बयान

राजन्या ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'आज मैंने इस मामले को लेकर पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. कई लोग मुझे ही दोष दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तस्वीर मेरी है और मैं अब अपनी गलती छिपाने के लिए ड्रामा कर रही हूं. अब कानून तय करेगा कि सही क्या है और गलत क्या'. उन्होंने इस शिकायत में यह भी कहा है कि वह जानती हैं कि यह तस्वीर किसने बनाई, किसने वायरल की और क्यों की. साथ ही उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वे इस तस्वीर की जांच कराएं कि यह असली है या मॉर्फ्ड.

गैंगरेप पर बोलने के बाद हुई तस्वीर वायरल?

कुछ दिन पहले ही राजन्या ने एक लोकल टीवी चैनल पर कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस दौरान छात्र राजनीति में व्याप्त स्त्री-विरोधी मानसिकता पर सवाल उठाए थे. माना जा रहा है कि उनकी यह टिप्पणी, मोनोजीत मिश्रा जो इस केस में मुख्य आरोपी हैं और पूर्व टीएमसी छात्र नेता हैं पर कटाक्ष थी. इसके कुछ ही दिन बाद राजन्या की डीपफेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है.

पिछला विवाद: रेप-मर्डर पर बनी शॉर्ट फिल्म से पार्टी से बाहर

गौरतलब है कि राजन्या हलदार को पिछले साल एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. यह फिल्म RG Kar मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुए कथित रेप-मर्डर केस से मेल खाती थी. उस वक्त भी पार्टी नेतृत्व ने उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाए थे. राजन्या ने साफ किया है कि वह इस बार पीछे नहीं हटेंगी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं तैयार हूं उन लोगों के नाम बताने को, जिनका जिक्र कानाफूसी में किया जा रहा है। ये सब जानबूझकर मेरी छवि खराब करने के लिए किया गया है.

India NewsTMC
अगला लेख