Begin typing your search...

Nowgam Blast: विस्फोट में 9 मौतें, 32 घायल, फारुख अब्दुल्लाह ने उठाया बड़ा सवाल, जानें मामले में अब तक क्या हुआ

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात हुए भीषण विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए. जिसके बाद कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्लाह ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया.

Nowgam Blast: विस्फोट में 9 मौतें, 32 घायल, फारुख अब्दुल्लाह ने उठाया बड़ा सवाल, जानें मामले में अब तक क्या हुआ
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 15 Nov 2025 6:37 PM

Nowgam Blast: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई तो 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल पुलिस और कुछ अधिकारी हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त करके लाए गई विस्फोटक सामग्री की नौगाम पुलिस स्टेशन में जांच कर रहे थे, तमाम सावधानियों के बावजूद से हादसा हो गया.

फिलहाल विस्फोट के बाद नौगाम पुलिस स्टेशन के आसप-पास सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक पवन कुमार शर्मा ने शनिवार सुबह विस्फोट स्थल और आसपास के इलाके का दौरा करने के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विस्फोट से जुड़ी हर कड़ी को स्पष्ट किया.


फारुख अब्दुल्ला का बड़ा बयान

नौगाम में हुए इस दर्दनाक हादसे पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि "यह सब कब खत्म होगा? केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया था, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि अनुच्छेद 370 इसके लिए जिम्मेदार नहीं है, हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं थे और न ही कभी होंगे। हम यह सब नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं."

कश्मीर पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए इस विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें कुछ पुलिस वाले और कुछ फॉरेंसिक टीम के अधिकारी और एक आम नागरिक भी बताया जा रहा है. इन सभी मृतकों को कश्मीर पुलिस ने श्रद्धांजलि दी है.


बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने किया जांच का समर्थन

जम्मू-कश्मीर में विपक्ष और बीजेपी के नेता सुनील शर्मा ने जांच का समर्थन किया है. उन्होंने कहा पहले तो ये एक हमला लग रहा था लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों और डीजीपी ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. असल में क्या हुआ था, यह तो सिर्फ वही जानते हैं जो सामग्री की जाँच कर रहे थे, हम मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान

इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा " जम्मू-कश्मीर में एक पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी आवाज श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में सुनाई दी. यह पिछले 35 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में मौत और तबाही मचाने वाली हिंसा का एक और अध्याय है."

India News
अगला लेख