अब 'Woman's Coach' में भी वुमेन अनसेफ! महिला के साथ रेप की कोशिश, इज्जत बचाने के लिए चलती ट्रेन से लगाई छलांग
Hyderabad News: हैदराबाद में ट्रेन के अंदर 23 साल की युवती के साथ रेप की कोशिश की गई. आरोपी से बचने के लि्ए महिला चलती ट्रेन से नीचे कूद गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. महिला ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थीं.

Hyderabad News: महिला की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल खड़े किए जाते हैं. घर, ऑफिस, मार्केट, सफर अन्य कई जगहों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं. अब हैदराबाद में ट्रेन में सफर कर रही 23 साल की लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की गई, जिससे बचने के लिए उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.
हैदराबाद में घटित यह घटना 22 मार्च की शाम की है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को बताया कि महिला (23) ने एक व्यक्ति से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई. कथित व्यक्ति ने कोच में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास किया था.
खुद की सुरक्षा के लिए लगाई छलांग
महिला के चलती ट्रेन से कूदने पर वह बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद उसे राजकीय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थीं. तभी आरोपी ने उसका रेप करने की कोशिश की.
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, महिला ने बताया कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिला यात्री जब अलवल रेलवे स्टेशन पर उतरीं तो लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और यौन संबंध बनाने की मांग की. जब उसने मना किया तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. डर के मारे वह चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे उसके सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर में चोटें आईं. जीआरपी अधिकारी ने बताया कि बाद में स्थानीय लोगों ने उसे गांधी अस्पताल पहुंचाया.
जीआरपी सिकंदराबाद की पुलिस अधीक्षक जी चंदना दीप्ति ने मीडिया को बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. एसपी ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है. महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.
रेल मंत्री से की अपील
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे पुलिस को शीघ्र जांच सुनिश्चित करने का निर्देश देने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना पुलिस और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय को हर संभव तरीके से उनकी सहायता करनी चाहिए.'
बीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी अन्य पार्टी नेताओं के साथ गांधी अस्पताल में महिला से मिलने गईं. वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने सोमवार को महिला के परिवार से बात की. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले.