Begin typing your search...

अब क्या आप नारियल पानी पर भी करेंगे ट्रोल.... Abhinav Arora ने ट्रोलर्स पर कसा तंज, VIDEO

Abhinav Arora Latest Video: बाल-संत अभिनव अरोड़ा का एक और वीडियो हुआ वायरल. वायरल हो रहे वीडियो में बाल-संत लोगों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस बार क्या ट्रोल करेंगे. वीडियो में बहुत से तरह के कमेंट आ गए हैं.

अब क्या आप नारियल पानी पर भी करेंगे ट्रोल.... Abhinav Arora ने ट्रोलर्स पर कसा तंज, VIDEO
X
( Image Source:  social media )

Abhinav Arora Latest Video: दिल्ली के 10 साल के जाने-माने कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा जो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं का अब फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो में अरोड़ा मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. अरोड़ा उन लोगों का जवाब दे रहे हैं, जो लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. वीडियो में अभिनव उन लोगों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जो उन्हें ट्रोल करते हैं.

वायरल हुआ नारियल पानी का वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में अभिनव अरोड़ा नारियल पानी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. अरोड़ा कहते हैं कि- मैंने वृन्दावन की लासी पी तो आपने उसपर मुझे ट्रोल किया, अच्छा खासा ट्रोल किया और मैंने वृन्दावन की पानीपुरी खाई तो आप लोगों ने उसपर भी मुझे ट्रोल किया और उसमें प्याज बता दिया. प्याज और वो भी वृन्दावन की पानीपूरी में? अब मैं पी रहा हूं नारियल पानी, इस पर क्या ट्रोल करेंगे आप, जल्दी से अपने रिव्यूज बताइए...राधे-राधे!

नहीं पड़ता है आलोचनाओं से फर्क

हाल ही में वायरल हुए वीडियो से एक बात तो साफ है कि अरोड़ा को आलोचकों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन इसके बाद भी जैसे ही वीडियो शेयर हुए लोगों ने कमेंट कर बाढ़ ला दी. जहां कुछ लोग बाल संत का सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं बहुत से लोगों ने उनकी आलोचना भी की है. इस वीडियो को अब तक 307.2K लोगों ने देखा है और 190 से ज्यादा कमेंट भी आ गए हैं.

लोगों ने किए कमेंट्स

वीडियो पर तमाम कमेंट आए , एक ने कहा- 'एक दिन पिट जाए तो फड़कने लगेगा', वहीं दूसरे ने कहा- 'ट्रोल्स का भी स्वागत है, स्मार्ट माता-पिता.', एक तीसरे ने कहा- 'मुझे इस बच्चे के लिए बुरा लग रहा है' .

अगला लेख