Begin typing your search...

'अब एक और धक्का लगाना है...' अपने 'बवाली बयानों' के लिए बदनाम बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को जान लीजिए

हैदराबाद में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान भाजपा विधायक टी. राजा सिंह के भड़काऊ भाषण ने विवाद खड़ा कर दिया है. वक्फ संशोधन अधिनियम को ‘भूमि जिहाद’ रोकने वाला बताकर उन्होंने AIMIM पर निशाना साधा. मस्जिद के सामने दिए गए उनके ‘एक और धक्का’ वाले बयान से तनाव बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर विरोध तेज़ है और कई संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

अब एक और धक्का लगाना है... अपने बवाली बयानों के लिए बदनाम बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को जान लीजिए
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 7 April 2025 3:03 PM IST

हैदराबाद में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा में भाजपा विधायक टी. राजा सिंह का भड़काऊ भाषण विवादों में घिर गया है. उन्होंने मस्जिद के सामने 'कारसेवा' की चेतावनी देते हुए कहा, "तेल लगाया था डाबर का, नाम मिटाया था बाबर का, अब एक और धक्का लगाना है, पता है क्या करना है." यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. कई संगठनों ने इस टिप्पणी की तीखी निंदा की है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

इस विवादित भाषण के अलावा, विधायक राजा सिंह ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर दावा किया कि यह देश में 'लैंड जिहाद' पर रोक लगाने वाला कानून साबित होगा. उन्होंने कहा कि पहले लोग किसी भी ज़मीन पर वक्फ का बोर्ड लगाकर कब्जा कर लेते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं होगा. उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पारित इस कानून से 'भूमि जिहादियों' का समय खत्म हो गया है.

मुसलमानों की ज़मीन नहीं छीनेगा कानून

राजा सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि संशोधित कानून मुसलमानों की वैध ज़मीन नहीं छीनेगा. उन्होंने वक्फ बोर्ड की ज़मीन में हुई बेतहाशा वृद्धि पर सवाल उठाया और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों का 'सबसे बड़ा दुश्मन' करार दिया. वहीं, ओवैसी इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने इसे धार्मिक और ट्रस्ट अधिकारों का उल्लंघन बताया है.

शोभा यात्रा में 20,000 ज्यादा जवान थे तैनात

रामनवमी की शोभा यात्रा, जिसमें यह भाषण दिया गया, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई. हैदराबाद पुलिस ने 20,000 से अधिक जवानों को तैनात किया था और ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए पूरी यात्रा की निगरानी की गई. पुलिस आयुक्त सी. वी. आनंद ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया, लेकिन राजा सिंह के बयान ने कानून व्यवस्था के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है.

कौन हैं टी. राजा सिंह?

टी. राजा सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1977 को हैदराबाद के धूलपेट इलाके में हुआ, जिसे अवैध शराब और नशीली दवाओं की तस्करी के लिए बदनाम माना जाता है. एक लोध (राजपूत वंशज माने जाने वाले समुदाय) परिवार से आने वाले राजा सिंह ने बेहद सीमित संसाधनों में जीवन शुरू किया. आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और मूर्तियां बनाने के पारंपरिक पेशे में जुट गए.

टी मतलब टाइगर

राजा सिंह ने अपने घर के बाहर ऑडियो-वीडियो कैसेट्स बेचने से करियर की शुरुआत की, फिर इलेक्ट्रिक वायरिंग का छोटा सा व्यवसाय शुरू किया. राजनीति में उनकी एंट्री 2009 में हुई और 2013 में उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली. इसके बाद वो 2014 में गोशमहल सीट से पहली बार विधायक बने. इसके बाद वो 2018 और 2023 में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे. उनके नाम के आगे लगे 'टी' को उनके समर्थक 'टाइगर' कहते हैं, हालांकि यह उनके पिता नवल सिंह से जुड़ा 'ठाकुर' उपनाम है.

2019 में हैदराबाद पुलिस ने बनाया था 'हिस्ट्रीशीटर'

तेलंगाना में हिंदुत्व की आक्रामक राजनीति का चेहरा बन चुके राजा सिंह को उनके समर्थक 'हिंदू हृदय सम्राट' मानते हैं. लेकिन उनके विवादित बयानों और उग्र तेवरों के कारण उन पर 75 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से 30 से ज्यादा मामले धार्मिक भावनाएं भड़काने के हैं. 2019 में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें 'हिस्ट्रीशीटर' घोषित कर दिया था.

कब-कब दिया विवादित बयान?

  • 2017 में टी. राजा सिंह ने धमकी दी थी कि जिस सिनेमाघर में फिल्म पद्मावत दिखाई जाएगी, उसे जला देंगे. इसके बाद उन्होंने ओल्ड हैदराबाद को मिनी पाकिस्तान बताया था और कहा था कि अगर जांच हो तो हर घर से बम मिलेंगे.
  • 2018 में उन्होंने कहा कि अगर रोहिंग्या भारत नहीं छोड़ते, तो उन्हें गोली मार देनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा था कि जब तक आप RSS से नहीं जुड़ते, तब तक सच्चे हिंदू नहीं बन सकते.
  • 2020 में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने नफरत फैलाने वाले कंटेंट के लिए बैन किया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि मेरा फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं है. उनके नाम से बने सभी अकाउंट फर्जी हैं.
  • 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी को वोट नहीं दोगे तो बुलडोजर चलवा देंगे. इसके बाद उन्होंने पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी जिसके चलते उन्हें दो महीने जेल में रहना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था.
  • 19 मार्च 2023 को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में उन्होंने कहा कि अगर हम हिंदू जिहाद करेंगे, तो तुम्हें विवाह करने के लिए लड़कियां भी नहीं मिलेंगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि औरंगजेब की क़ब्र का नामोनिशान मिटा देंगे. इस बयान के चलते संभाजीनगर में केस दर्ज किया गया.
Politics
अगला लेख