'बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं', बेंगलुरु में महिला से छेड़छाड़ पर ये क्या बोल रहे कर्नाटक के मंत्री
बेंगलुरु में एक महिला से हुई छेड़छाड़ की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बयान दिया कि "बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं." इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. लोग इसे असंवेदनशील बता रहे हैं. मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बीट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं.
बड़े बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का यह मशहूर डायलॉग आपने भी जरूर सुना होगा. लेकिन कर्नाटक के एक मंत्री ने एक वारदात को लेकर ऐसी ही बात कर डाली, जिसपर विवाद होना तय है. हाल ही में बेंगलुरु में एक महिला के गली में शख्स द्वारा छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुनसान गली से दो लड़कियां गुजर रही हैं. तभी एक शख्स पीछे से दौड़ता हुआ आता है और एक लड़की से छेड़छाड़ कर फरार हो जाता है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. अब कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने इस घटना पर विवादित बयान दिया है.
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में हुई एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना पर बयान देते हुए कहा कि "बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं.'' उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. मंत्री ने कहा, “इस तरह की घटनाएं कभी-कभी बड़े शहरों में हो जाती हैं. कानून के तहत जो भी कार्रवाई करनी होगी, वो की जाएगी. मैंने पुलिस कमिश्नर को बीट पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया है.''
क्या है मामला?
3 अप्रैल को तड़के सुबह बेंगलुरु के भारती लेआउट, सुद्दगुंटेपल्या में दो महिलाएं सड़क पर चल रही थीं. CCTV फुटेज में दिखा कि एक युवक अचानक उनके पास आया, एक महिला को दीवार से धक्का दिया और उसके साथ अश्लील हरकत कर भाग गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पुलिस ने खुद से संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. घटना पर नाराज़गी के बाद, पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा.
लोगों की प्रतिक्रिया
मंत्री के बयान पर लोगों ने नाराज़गी जताई है. कई लोगों का कहना है कि ऐसे बयानों से अपराधियों का हौसला बढ़ता है. लोगों ने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.





