अब भारत में इलाज भी नहीं करा सकेंगे पाकिस्तानी, सारे वीजा हुए रद्द, पड़ोसी को औकात दिखा रहा हिंदुस्तान
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए हैं, जिनमें मेडिकल वीजा भी शामिल हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए वीजा सेवाएं पूरी तरह निलंबित कर दी गई हैं.

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द कर दिए हैं, जिनमें मेडिकल वीजा भी शामिल हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए वीजा सेवाएं पूरी तरह निलंबित कर दी गई हैं.
क्या कहा विदेश मंत्रालय ने?
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रभाव से वीजा सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है. भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए गए हैं.
पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे. वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए. भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है.
मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए भीषण हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो उस समय प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे. यह हमला घाटी में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हुए थे.
भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर तेज़ किया प्रहार
पहलगाम हमले के बाद भारत ने न सिर्फ अपने आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और सुदृढ़ किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने जर्मनी, जापान, पोलैंड, यूनाइटेड किंगडम और रूस समेत कई अहम देशों के राजदूतों को नई दिल्ली तलब किया, और उन्हें हमले की पूरी जानकारी दी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है. भारत ने इन देशों को स्पष्ट रूप से बताया कि यह हमला सीधे-सीधे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा है, जो क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल रहा है.