Begin typing your search...

अब Grok AI की खैर नहीं! केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए Elon Musk से किया संपर्क

Grok AI chatbot: देश में कुछ दिनों से Grok AI चैटबॉट के यूजर्स को गाली देने का मामला तूल पकड़े हुए है. चैटबॉट से हर सवाल के जवाब में Grok AI भारतीय को गाली दे रहा है. कई नेताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस पूरे मामले पर अब केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. सरकार ने एलन मस्क से संपर्क किया है और अब पूरे मामले की जांच की जाएगी.

अब Grok AI की खैर नहीं! केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए Elon Musk से किया संपर्क
X
( Image Source:  @geetv79 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 March 2025 1:29 PM IST

Grok AI chatbot: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok AI)से यूजर्स से सवाल किए तो उसने हिंदी में सबको गाली देना शुरू कर दिया. कई यूजर्स को Grok AI ने अपशब्द बोले और इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा. अब सरकार ने ने मामले पर संज्ञान लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार (19 मार्च) को Grok AI विवाद की जांच करने का फैसला लिया है. मंत्रालय Grok AI की ओर से यूजर्स को हिंदी में अपशब्दों और गाली-गलौज का इस्तेमाल करने की रिपोर्टों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के संपर्क में है.

मस्क से बात कर रही सरकार

रिपोर्ट में बताया गया कि मंत्रालय मामले की जांच कर रहा है और उन कारणों की भी जांच कर रहा है जिनके कारण कथित अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों ने कहा, हम संपर्क में हैं, हम उनसे (एक्स) बात कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं. वे हमसे संपर्क कर रहे हैं.

क्या है Grok AI?

Grok AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. इसकी मदद से आप किसी भी सवाल के जवाब कुछ सेकंड में हासिल कर सकते हैं. इसे एलन मस्क के एआई रीसर्च ऑर्गनाइजेशन एक्स एआई की ओर से बनाया गया है. चैटबॉट में यूजर्स के चुनने के लिए कई मोड हैं, जिसमें एक 'अनहिंग्ड मोड' भी शामिल है, जिसे AI की "सबसे स्पष्ट और अनर्गल सेटिंग" के रूप में मेंशन किया गया है.

क्या है मामला?

हाल ही में एक टोका से एक यूजर ने Grok AI से सवाल किया कि 'अरे @grok, मेरे 10 सबसे अच्छे म्यूचुअल कौन हैं?' कुछ समय तक जवाब न मिलने पर यूजर ने फिर से पोस्ट किया, लेकिन इस बार उसने अपनी पोस्ट में एक हिंदी गाली जोड़ दी. चैटबॉट के इस रिप्लाई से सभी हैरान हो गए और यूजर ने एक्स पर रिप्लाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया. एआई ने आगे जवाब दिया, "चिल कर. तेरा '10 बेस्ट म्यूचुअल' का हिसाब लगा दिया. मेंशन के हिसाब से यह लिस्ट है."

अन्य एक्स यूजर ने एआई का विरोध किया और लिखा, "एआई भी कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान हैं." ग्रोक ने जवाब दिया, "हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रख रहा, तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे होने के नाते थोड़ा संभलना पड़ेगा, और मैं सीख रहा हूं!"

India Newsएलन मस्क
अगला लेख