Begin typing your search...

पार्किंग नहीं तो भूल जाइए कार, इस राज्य में लाई जा रही No parking space, no car पॉलिसी

जल्द ही No Parking Space No Car पॉलिसी लागू किया जाने वाला है. इस पॉलिसी की तहत अगर आप नई कार खरीदते हैं या फिर प्लान कर रहे हैं, तो आपको पार्किंग की व्यवस्था भी करनी होगी. दरअसल बढ़ती हुई ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर ये फैसला लिया जा रहा है. कई लोग अव्यवस्थित तरीके से सड़कों पर इधर-उधर कार खड़ी कर देते हैं. जिसके कारण इमरजेंसी सेवा में काफी दिक्कत होती है.

पार्किंग नहीं तो भूल जाइए कार, इस राज्य में लाई जा रही No parking space, no car पॉलिसी
X
( Image Source:  Create By AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 6 Nov 2025 4:00 PM IST

अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और जल्द ही नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल महाराष्ट्र सरकार नई पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है. इसे (No Parking Space, No Car) के नाम से जाना जाएगा. इस नई पॉलिसी के तहत आपको कार खरीदते समय ये बताना जरूरी होगा कि क्या आपके पास पार्किंग है? या फिर ऐसी स्पेस जहां आप कार खड़ी कर सकते हैं.

आपको बता दें इस नई पॉलिसी का एलान महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने किया है. वहीं इसे लागू करने के पीछे का मकसद ट्रैफिक की समस्या को कम करना है.

ट्रैफिक जाम बन रही समस्या

परिवहन मंत्री सरनाईक ने एलान करते हुए कहा कि कम आबादी वाले शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि लोग कार खरीदने के बाद इधर-उधर सड़कों पर खड़ी कर देते हैं. इसके पीछे का कारण क्योंकी उनके पास पर्सनल स्पेस या फिर पार्किंग नहीं होती. ये समस्या काफी आम होती जा रही है. इसलिए इसका हल निकालने के लिए इस पॉलिसी को लाया जा रहा है.

परिवहन मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सड़कों पर इधर-उधर कार खड़ी करने से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इस कारण कई बार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सेवाओं में खलल पैदा होता है. उन्होंने कहा कि कई सोसाइटियों में खुले स्थानों को पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इमरजेंसी सेवाओं को चलाने में बाधा आती है.

फिर नहीं खरीद सकेंगे कार?

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि इस नई पॉलिसी लागू होने के बाद लोग कार नहीं खरीद पाएंगे तो ऐसा नहीं है. मंत्री ने बताया कि ये पॉलिसी का मतलब ये बिल्कुल नहीं कि अगर आपके पास पैसे नहीं और आप पार्किंग वाला घर नहीं ले पा रहे हैं तो आप कार नहीं खरीद सकते. उन्होंने कहा कि आप कार खरीदें लेकिन पार्किंग की जगह का इंतेजाम कीजिए. आप पब्लिक पार्किंग में भी अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसका सीधा मतलब है कि आप पहले पार्किंग का अरेंजमेंट कीजिए फिर खरीदिए.

सोशल मीडिया पर हो सकते हैं ट्रोल

इस दौरान मंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि कुछ लोग इस पॉलिसी की तारीफ भी कर सकते हैं, तो कुछ इसकी आलोचना भी कर सकते हैं. हालांकि इस परेशानी से निपटने के लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चर्चा की जाएगी.

India News
अगला लेख