'नहीं आएगी चौथी बार BJP की सरकार', मजाक-मजाक में ये क्या बोल गए नितिन गडकरी?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने रामदास अठावले पर मजाकिया व्यंग किया. उन्होंने कहा, इस बात की गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन यह निश्चित है कि रामदास अठावले मंत्री बनेंगे. उन्होंने मंच पर मौजूद श्री अठावले की मौजूदगी में स्पष्ट किया कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे.

Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बने हुए है. जिसकी वजह से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हैरान हैं. दरअसल नागपुर में एक समारोह में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि चौथी बार हमारी सरकार (बीजेपी) सत्ता में आएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं.
नितिन गडकरी ने मोदी सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले को लेकर तंज कसते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा, इस बात की गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन यह निश्चित है कि रामदास अठावले मंत्री बनेंगे.
रामदास अठावले पर कसा तंज
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने रामदास अठावले पर मजाकिया व्यंग किया. उन्होंने मंच पर मौजूद श्री अठावले की मौजूदगी में स्पष्ट किया कि वह "सिर्फ मजाक कर रहे थे." नितिन गडकरी ने कहा मैं अठावले ने दलितों और पीड़ित लोगों के लिए अपना पूजा जीवन लगा दिया. उन्होंने राजद चीफ लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि 'एक बार लालू ने रामविलास पावान को राजनीति के बहुत बड़े मौसम वैज्ञानिक कहा था.'
अठावले का बयान
रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि 'महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शक्तियां सरकार में सहयोगी उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को आगामी विधानसभा चुनावों में कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए. नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री अठावले ने कहा कि आरपीआई-ए अपने पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी और विदर्भ में तीन से चार सीटें मांगेगी, जिनमें उत्तर नागपुर, उमरेड (नागपुर), यवतमाल में उमरखेड़ और वाशिम शामिल हैं.' आपको बता दें कि अठावले की पार्टी महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा शामिल हैं.
महाराष्ट्र में नवंबर में होंगे चुनाव
महाराष्ट्र में चुनावी पारा हाई है. प्रदेश में बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी समेत अन्य पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा कि चुनाव 10 से 15 नवंबर के बीच दो चरणों में हो सकते हैं. अब देखना यहा होगा कि महाराष्ट्र की जनता किसे अपना मुख्यमंत्री चुनती है.