Begin typing your search...

शौर्य चक्र विजेता की हत्या का मास्टरमाइंड है कनाडाई खालिस्तानी संगठन, सुप्रीम कोर्ट में NIA का बड़ा खुलासा

Balwinder Singh Sandhu Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी पंजाब में शौर्य चक्र विजेता कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू की 2020 में हुई हत्या के मास्टरमाइंड थे.

शौर्य चक्र विजेता की हत्या का मास्टरमाइंड है कनाडाई खालिस्तानी संगठन, सुप्रीम कोर्ट में NIA का बड़ा खुलासा
X
Supreme Court
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 16 Oct 2024 5:41 PM IST

Balwinder Singh Sandhu Murder: कनाडा और भारत में तनाव के बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा दावा किया है. NIA ने बताया कि पंजाब के तरनतारन में 2020 में आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के लोगों ने शौर्य चक्र विजेता शिक्षक कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश रची थी. NIA की इन दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट ने दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी.

एनआईए की यह दलील संधू की हत्या की चल रही जांच के दौरान आई है, जिनकी पंजाब के भिखीविंड स्थित उनके आवास-सह-स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सुखमीत पाल सिंह उर्फ ​​सुख भिखारीवाल, सनी टोरंटो (खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का कार्यकर्ता) और लखवीर सिंह उर्फ ​​रोडे (जरनैल सिंह भिंडरावाला का भतीजा और आतंकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का चीफ) ने आरोपियों को हत्या का काम सौंपा था.

केएलएफ का लक्ष्य

केएलएफ का लक्ष्य भारत से अलग खालिस्तान राज्य बनाना है. जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनका उद्देश्य विशेष समुदायों के सदस्यों को निशाना बनाकर आंदोलन को फिर से जगाना है, ताकि पंजाब के समाज को सांप्रदायिक आधार पर उथल-पूथल किया जा सके. केएलएफ सदस्यों ने समुदायों के व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए एक साजिश रची, जिसमें बलविंदर सिंह संधू भी एक लक्ष्य बन गया. एनआईए ने जनवरी और मार्च में आरोपियों की संपत्ति जब्त करते समय आरोपपत्र में भी इस पहलू को कोर्ट के सामने रखा था.

अलग देश की मांग की साजिश

एनआईए ने अपने हलफनामे में कहा कि बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश सनी टोरंटो ने भारत में खालिस्तान का विरोधी करने वालों को खत्म करने के लिए रची थी. उनका मानना ​​है कि भारत में खालिस्तान विरोधी तत्वों को निशाना बनाकर वे भारत में हिंसक तरीकों से अलग देश की मांग को फिर से उठा सकते हैं. सनी टोरंटो 2019 से पंजाब के निवासी इंद्रजीत सिंह के संपर्क में था. इंद्रजीत भी खालिस्तानियों से प्रेरित था. उसने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के विदेशी सदस्यों के साथ अपने कनेक्शन बनाए थे.

अगला लेख