तमिलनाडु के रामेश्वरम में बना न्यू पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज है, जो आधुनिक इंजीनियरिंग और ऐतिहासिक विरासत का संगम है. यह पुल जहाजों को गुजरने देने के लिए ऊपर उठता है और श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए सुगम मार्ग प्रदान करता है. पीएम मोदी रामनवमी के अवसर पर इसक उद्घाटन करेंगे.