NEET-PG के कैंडिडेट्स इस तारीख से देख पाएंगे स्कोरकार्ड, जानें काउंसलिंग से जुड़ा अपडेट
NEET PG 2025 Results: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने 19 अगस्त को NEET-PG परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अखिल भारतीय 50% कोटा मेरिट सूची अलग से जारी की जाएगी. उम्मीदवार स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET PG 2025 Results: देश भर के युवा जो राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) से पीजी करने वाले हैं उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. बोर्ड ने NEET-PG 2025 का परिणाम घोषित करने के बाद अब कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है. अब छात्र बिना किसी टेंशन के एडमिशन ले सकते हैं. कैंडिडेट्स रिजल्ट को natboard.edu.in और nbe.edu.in आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त को NEET-PG की परीक्षा का आयोजित की गई थीं, जो कि एक ही शिफ्ट में हुई थी. जिसमें 2.42 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. बोर्ड ने 19 अगस्त 2025 को घोषित कर दिया था. अब कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं.
NBEMS की कट-ऑफ लिस्ट
- EWS- 50 वीं परसेंटाइल 276 नंबर
- PwBD- 45 वीं परसेंटाइल 255 नंबर
- SC/ST/OBC (PwBD सहित)- 40 वीं परसेंटाइल 235 नंबर
6 महीने तक साइट पर रहेगा रिजल्ट
बोर्ड ने बताया कि परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अगले 6 महीने के लिए उपलब्ध रहेंगे. उम्मीदवार स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि अखिल भारतीय 50% कोटा मेरिट सूची अलग से जारी की जाएगी. वहीं राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्थानीय नीतियों के अनुसार राज्य कोटा सीटों के लिए अपनी मेरिट लिस्ट जारी करेंगे.
काउंसलिंग की तैयारी
NEET-PG 2025 के बाद अब एडमिशन की प्रक्रिया पर सबसे महत्वपूर्ण ध्यान काउंसलिंग पर है. इसमें 55,842 पीजी मेडिकल सीटें, 569 मेडिकल कॉलेज और 1,314 DNB अस्पतालों में फैली सुविधा शामिल है, जो लगभग 35 प्रकार की काउंसलिंग प्रक्रिया में से होकर गुजरती हैं. काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को कॉलेज और कोर्स की अपनी प्राथमिकताएं दर्ज करनी होती हैं, जिन्हें लॉक करना भी जरूरी होता है. सीट अलॉटमेंट इसी आधार पर होती है, जिसमें प्रति राउंड अलग परिणाम जारी होता है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर NEET PG 2025 Result या Download NEET PG Result लिंक सर्च कर और क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (या यूजर ID) और जन्म तिथि (DOB) डालें.
- डिटेल सबमिट करें और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट या स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- रिजल्ट या PDF स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
- कट-ऑफ मार्क्स साथ ही एम्स/एमसीसी काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट मिल जाएगी.





