Begin typing your search...

जो आपकी खामोशी ने कर दिया वो... मनमोहन के मौन पर नवजोत सिंह सिद्धू का अंदाज-ए बयां; Video वायरल

नवजोत सिंह सिद्धू कभी भाजपा के मेंबर थे. करीब 10 साल बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा में रहते हुए उन्होंने अक्सर मनमोहन सिंह की चुप्पी पर कई सवाल उठाए, लेकिन कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधे थे.

जो आपकी खामोशी ने कर दिया वो... मनमोहन के मौन पर नवजोत सिंह सिद्धू का अंदाज-ए बयां; Video वायरल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Dec 2024 2:21 PM IST

मनमोहन सिंह के निधन की खबर ने सभी को झकझोर दिया है. अब सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं, एक वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो करीब 5-6 साल पुराना है.

बता दें कि साल 2004 में नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. इस दौरान वह मनमोहन सिंह पर अक्सर मुद्दों पर न बोलने के कारण निशाना साधते थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के दौरान न केवल पूर्व प्रधानमंत्री से माफी मांगी थी. बल्कि उन्हें राज ज्योतिषी भी कहा था.

'आपकी चुप्पी ने': नवजोत

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए और कहा कि ''मैं सरदार मनमोहन सिंह से माफी मांगना चाहता हूं और वह भी उनके सामने झुककर. इसके आगे उन्होंने कहा कि सरदार मनमोहन सिंह आपकी चुप्पी ने वह कर दिखाया, जो भाजपा का हंगामा नहीं कर सका. सयाने का कहा और अमले का खाया बाद में पता चलता है. मुझे यह बात 10 साल बाद समझ में आई, लेकिन आप कहेंगे देर आए दुरुस्त आए.''

चुप्पी पर सुनाया शेर

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आपके मौन के लिए कुछ अर्ज कर रहा हूं. इसके बाद उन्होंने अपने बेहतरीन अंदाज में एक शायरी कही, जिसे सुन महफिल में तालियां गूंज उठी. परिंदों को मंजिल मिलेगी हमेशा, ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं. वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर,जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.

'आप सरदार भी हैं और असरदार भी'

कांग्रेस के दिग्गज नेता की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप सर राज ज्योतिषी बन सकते हैं.आपने कहा 2 प्रतिशत जीडीपी गिरेगी, वही हुआ. प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में अर्थव्यवस्था अरबी घोड़े की तरह सरपट दौड़ी. जबकि, भाजपा के शासन में अर्थव्यवस्था कछुए की चाल से चल रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि आपने चुपचाप इतनी मेहनत की कि आपकी सफलता ने हंगामा मचा दिया. सर, आप सरदार हैं और असरदार भी हैं. यह बात सुनते ही पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक गहलोत हंस पड़े.

अगला लेख