Begin typing your search...

देसी कुत्ता बना जंगल का सिंघम! 300 मीटर तक तेंदुए को घसीटने का VIDEO आया सामने

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. निफाड गांव में एक आवारा कुत्ता एक तेंदुए से भिड़ गया और सिर्फ लड़ा ही नहीं, बल्कि उसे 300 मीटर तक खींचता हुआ ले गया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस 'देसी सिंबा' को सलाम किया.

देसी कुत्ता बना जंगल का सिंघम! 300 मीटर तक तेंदुए को घसीटने का VIDEO आया सामने
X
( Image Source:  x-@@nextminutenews7 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Aug 2025 6:57 PM IST

हाल ही में देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर चर्चा तेज हो गई है, खासकर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद जिसमें कहा गया कि सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम्स में रखा जाए. इस मुद्दे पर बहस के बीच कुत्तों से जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाएं भी सामने आई हैं.

अब महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के निफाड़ इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक आवारा कुत्ते ने तेंदुए का डटकर सामना किया. आमतौर पर शिकारी माने जाने वाले तेंदुए के सामने यह कुत्ता पीछे हटने की बजाय पूरी हिम्मत से खड़ा रहा और तेंदुए को लगभग 300 मीटर तक खदेड़ दिया. इस अनोखे मुकाबले को देख लोग बेहद हैरान हैं और कुत्ते की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.

तेंदुए से भिड़ा कुत्ता

गांववालों के अनुसार, तेंदुआ गलती से गांव में घुस आया था. शायद कुछ शिकार की तलाश में था, लेकिन जैसे ही वो गांव की गलियों में दाखिल हुआ, एक आवारा कुत्ता उसकी राह का रोड़ा बन गया. कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. ऐसा हमला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. तेंदुआ कुछ समझ पाता, उससे पहले ही वह कुत्ते के पंजों में फंस गया.

300 मीटर तक घसीटा

लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं, जब देखा कि कुत्ता तेंदुए को घसीटता हुआ 300 मीटर तक ले गया. यह लड़ाई जितनी तेज़ थी, उतनी ही चौंकाने वाली भी. वीडियो में साफ दिखा कि तेंदुआ इस अचानक हमले से हैरान हो गया और खुद को छुड़ाकर किसी तरह भाग निकला. एक चश्मदीद ने कहा कि 'ऐसा हमला तो हमने सिर्फ फिल्मों में देखा था. तेंदुआ कुछ कर ही नहीं पाया, कुत्ता उस पर हावी रहा.'

सब सुरक्षित, तेंदुए को हल्की चोटें

गनीमत रही कि इस लड़ाई में न तो कुत्ते को गंभीर चोट आई और न ही कोई इंसान घायल हुआ. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया कि तेंदुआ कुछ घायल ज़रूर हुआ है, लेकिन फिलहाल किसी पर खतरा नहीं है हालांकि, इलाके में नजर रखी जा रही है कि कहीं तेंदुआ दोबारा न लौटे.

Viral Video
अगला लेख