Begin typing your search...

'कांग्रेस है नई मुस्लिम लीग', गणपति पर नसीम खान का पोस्टर! सोशल मीडिया पर हो रही है 'किरकिरी'

Naseem Khan Poster On Ganpati: भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गणपति के ऊपर नसीम खान का पोस्टर लगाकर कांग्रेस मुस्लिम वोटर्स को खुश करने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस है नई मुस्लिम लीग, गणपति पर नसीम खान का पोस्टर! सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी
X
Maharashtra Assembly Election 2024
( Image Source:  x.com/statemirrornews )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 14 Nov 2024 6:49 PM IST

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एक और तहलका मच गया है. नसीम खान का पोस्टर एक मकान में भगवान गणेश की तस्वीर के ऊपर चिपका हुआ दिखाया गया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा दिया है. नसीम मुंबई के अंधेरी पूर्व के चांदीवली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.

मामले को लेकर आरोप है कि ऐसा उनके कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान किया है. इसे लेकर स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए एक वायरल वीडियो शेयर किया. निशाना साधते हुए मालवीय ने कांग्रेस पार्टी को 'नई मुस्लिम लीग' कहा है.

'कांग्रेस नई मुस्लिम लीग' -मालवीय

भाजपा नेता ने इसके जरिए मुस्लिम वोटर्स को खुश करने के लिए कांग्रेस पार्टी की चाल बताई है. उन्होंने कहा, 'गणपति बप्पा को अपवित्र करने की यह हरकत पहल से प्लानिंग की हुई है और इसका उद्देश्य क्षेत्र के मुसलमानों को कांग्रेस को वोट देने का संकेत देना है. मुंबई में विभाजन के बाद से सबसे खराब तरह का वोट जिहाद देखने को मिल रहा है. कांग्रेस 'नई मुस्लिम लीग' है.'

सोशल मीडिया पर बवाल

घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. यूजर्स वीडियो और फोटोज शेयर कर इस घटना की निंदा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कांग्रेस उम्मीदवार ने गणपति बप्पा की तस्वीर की जगह अपना पोस्टर लगा दिया. क्या ये कांग्रेसी कभी दूसरे समुदायों के साथ भी ऐसा करने की हिम्मत करेंगे? हिंदू नफरत इनके डीएनए में है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'कांग्रेस की घटिया चाल आरिफ नसीम खान के पोस्टर भगवान गणेश की फोटो पर चिपका दिए गए हैं. 20 तारीख को महाराष्ट्र में वोट करते समय यह बात याद रखें.'




दिलीप लांडे से है सीधा मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुंबई की चांदिवली सीट से पूर्व विधायक नसीम खान को मैदान में उतारा है. नसीम ने 2009 से 2019 के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. उनका मुकाबला मौजूदा विधायक और शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे से है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

अगला लेख