Begin typing your search...

शर्मसार! 9 साल की बच्ची से बलात्कार, 20 रुपये देकर कराया मुंह बंद, आरोपी 48 घंटे बाद भी फरार

Nagpur Horror: नागपुर के पारडी में एक 9 वर्षीय लड़की के साथ उसकी 5 वर्षीय बहन के सामने बलात्कार किया गया. इसका आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

शर्मसार! 9 साल की बच्ची से बलात्कार, 20 रुपये देकर कराया मुंह बंद, आरोपी 48 घंटे बाद भी फरार
X
( Image Source:  Sora AI )
सचिन सिंह
सचिन सिंह

Updated on: 22 Dec 2025 12:21 AM IST

Nagpur Horror: नागपुर के पारडी इलाके में रविवार यानी 15 सितंबर 2024 को शाम करीब 4 बजे 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जो कि फरार चल रहा है. बच्ची के साथ उस जघन्य घटना को उसकी 5 साल की बहन के सामने अंजाम दिया गया. इस दरिंदगी को करने के बाद आरोपी ने 20 रुपये देकर चुप रहने को भी कहा. घटना के करीब 48 घंटे बाद भी पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है.

घटना के समय दोनों बच्ची घर पर अकेली थी. उनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं, जो इस वक्त काम पर गए हुए थे. घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने काम से लौटने पर अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई. वे तुरंत पारडी पुलिस स्टेशन गए, जहां बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के अंडरगारमेंट्स पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं. परिवार तीन महीने पहले ही गोंदिया से नागपुर वापस आया था.

बच्ची ने पुलिस को सुनाई आपबीती

पांच वर्षीय बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस को संदेह है कि हमलावर एक मराठी भाषी व्यक्ति है, जिसके माथे पर तिलक लगा हुआ है. पुलिस ने बताया कि उसे शायद पता था कि लड़कियां दिन में आमतौर पर अकेली होती हैं. वह उनके किराए के घर में माता-पिता के बारे में पूछने के बहाने घुसा था. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार, सीपी रविंदर सिंघल मामले की निगरानी कर रहे हैं.

8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार

राजस्थान के शाहपुरा में 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसके 44 वर्षीय पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया, जो उसके पिता का दोस्त है. यह घटना 10 सितंबर को हुई थी, लेकिन इसकी सूचना तब दी गई जब बच्ची ने तेज दर्द की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

crime
अगला लेख